Darbhanga News| बिरौल थाना की पूजा कुमारी बनीं फेंकला की नई थानाध्यक्ष। जहां,तृषा सैनी को सस्पेंड कर दिया गया है। तृषा सेनी पर 23 जून की देर रात फेंकला थाना क्षेत्र के ग्राम गोढ़िया में शराब भट्टी मामले में सुस्त एक्शन लेने का आरोप लगा है। जहां..
Darbhanga News| फेंकला थानाध्यक्ष तृषा सैनी को निलंबित कर दिया गया
ग्रामीणों की ओर से खुद छापेमारी की गई थी। वहां, भारी मात्रा में गैलन में रखे गुड़की एवं शराब रखने वाला खाली गैलन और शराब निर्माण में प्रयोग होने वाले अन्य सामान बरामद किए गए थे। जिसे, पुनदाही पोखर के पास ग्रामीणों के अभिरक्षा में रखा गया था। थाना को बार-बार सूचना देने पर थाना स्तर से कोई यथोचित कार्रवाई नहीं करने के आरोप में फेंकला थानाध्यक्ष तृषा सैनी को निलंबित कर दिया गया है।
Darbhanga News|एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने तत्काल प्रभाव से पूजा कुमारी को बनाया थानाध्यक्ष
वहीं, एसएसपी जगुनाथरेड्डी ने तत्काल प्रभाव से पुअनि पूजा कुमारी, कअनि बिरौल थाना को थानाध्यक्ष बनाया है। उन्हें फेंकला थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित कियाहै। निर्देश दिया है कि शीघ्रातिशीघ्र नए पदस्थापन स्थान पर योगदान ( Pooja Kumari became the new police station chief of Fenkala) करेंगे|