कुशेश्वरस्थान में तीन फरार आरोपियों के घर इश्तिहार चिपकाया गया है| कोर्ट में हाजिर होने का आदेश है। मामला, भवानीपुर थाना कांड संख्या 51/16 से जुड़ा है। स्थानीय पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर यह कार्रवाई की है।
दरभंगा | देशज टाइम्स, कुशेश्वरस्थान। पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना अंतर्गत एक गंभीर मामले में फरार चल रहे तीन प्राथमिकी अभियुक्तों के विरुद्ध कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई है। थाना क्षेत्र के मैंठा गांव में तीन अभियुक्तों के घरों पर न्यायालय के आदेश के तहत इश्तिहार (Proclamation Notice) चिपकाया गया।
किनके घर चिपकाया गया इश्तिहार?
भवानीपुर थाना कांड संख्या 51/16 के फरार आरोपी हैं। कारे शाह, पिता – खलील शाह, अजमेरी खातून, पति – कारे शाह, मो. शाहिद, पिता – मो. रज्जाक, तीनों आरोपी वर्तमान में कुशेश्वरस्थान के मौंठा गांव, वार्ड संख्या 10, अहमदुल्ला के मकान में किराए पर रह रहे हैं।
पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
भवानीपुर थाना (पूर्णिया) के पुलिस अवर निरीक्षक संजीव रंजन ने कुशेश्वरस्थान थाना पुलिस के सहयोग से तीनों आरोपी के घरों पर इश्तिहार चिपकाया।
कोर्ट में हाजिर होने का आदेश
न्यायालय ने सभी आरोपी को निर्धारित समय पर कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है। अनुपस्थित रहने की स्थिति में कुर्की जब्ती (Property Attachment) की कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।