

आरती शंकर, बिरौल। जे.के. कॉलेज, बिरौल में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की शुरुआत की घोषणा होते ही छात्र-छात्राओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सूर्य नारायण पांडेय को छात्र नेताओं ने पाग और चादर से सम्मानित किया।
छात्र नेताओं का उत्साह
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के पदाधिकारी और छात्र नेता किशन झा, छात्र संघ अध्यक्ष शशिनाथ पोद्दार, कुमार गौरव, प्रदेश सचिव नवीन सहनी और सोनू मंडल ने कॉलेज पहुंचकर प्राचार्य का सम्मान किया।
छात्र नेताओं ने कहा –
यह उपलब्धि लंबे संघर्ष और लगातार प्रयास का नतीजा है। यूनियन ने शुरू से ही ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आंदोलन और सरकार से संवाद किया।
स्थानीय छात्रों को मिलेगी राहत
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि अब क्षेत्र के हजारों छात्रों को दरभंगा या अन्य शहरों जाने की मजबूरी से राहत मिलेगी। स्थानीय स्तर पर ही उच्च शिक्षा का अवसर मिलने से छात्रों का समय और संसाधन दोनों बचेगा।
मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने आगे भी शिक्षा और छात्रहित के मुद्दों पर संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।








