Power Cut Alert: Darbhanga में पावर कट! – जानें डिटेल्स@…प्रभाष रंजन, दरभंगा। 26 मार्च 2025 को सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक 33/11KV पंडासराय पीएसएस से निकलने वाली 11KV बलभद्रपुर एवं 11KV रेलवे फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
कारण और जिम्मेदारी
यह कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा किया जाएगा।
पेड़ कटाई एवं 11KV लाइन शिफ्टिंग के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी।
प्रभावित क्षेत्र
बलभद्रपुर
एन.पी. मिश्रा चौक
लक्ष्मीपुर
सेंट टेरेसा स्कूल
पोखरिया स्कूल
शिव सागर मोहल्ला
लहेरियासराय पोस्ट ऑफिस
कबीलपुर, डरहार, गोविंदपुर, राय साहब पोखर आदि
उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए पूर्व तैयारी कर लें।