दरभंगा न्यूज़: दरभंगा में रहने वालों के लिए एक अहम खबर! अगर आप शुक्रवार 12 दिसंबर 2025 को घर से निकलने का प्लान बना रहे हैं या घर पर ही हैं, तो यह खबर आपके लिए जानना बेहद ज़रूरी है। शहर के कई इलाकों में सुबह से दोपहर तक बिजली गुल रहने वाली है, जिसकी वजह जानकर आप अपनी दिनचर्या प्लान कर सकते हैं।
दरअसल, विद्युत विभाग द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में मरम्मत और रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इसके चलते दो अलग-अलग विद्युत शक्ति उपकेंद्रों से निकलने वाले फीडरों पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए विभाग ने पहले ही जानकारी जारी कर दी है।
शिवधारा फीडर पर केबल का काम
बेला पीएसएस (पावर सब-स्टेशन) से निकलने वाले 11केवी शिवधारा फीडर पर शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025 को केबल का महत्वपूर्ण कार्य किया जाएगा। इस दौरान दो ट्रांसफार्मर, जिनमें सत्संग भवन और श्री राधा स्वामी स्कूल के ट्रांसफार्मर शामिल हैं, बंद रहेंगे। इस कार्य के चलते शिवधारा फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक बाधित रहेगी।
प्रभावित होने वाले प्रमुख क्षेत्र:
- सत्संग भवन से दरूभट्टी तक
- पासवान टोला
- आस-पास के अन्य इलाके
लालबाग उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में भी कटौती
इसी दिन, 12 दिसंबर 2025, शुक्रवार को 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र लालबाग से निकलने वाले 11केवी इमर्जेंसी फीडर और 11केवी टावर फीडर में भी रखरखाव का काम होगा। इन फीडरों पर पेड़ों की छंटाई (ट्री ट्रिमिंग) और अन्य मेंटेनेंस कार्य किए जाएंगे। इसके परिणामस्वरूप, इन दोनों फीडरों से बिजली आपूर्ति सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक प्रभावित रहेगी।
प्रभावित होने वाले प्रमुख क्षेत्र:
- दरभंगा स्टेशन एवं स्टेशन के आस-पास का क्षेत्र
- आकाशवाणी
- टेस्टी चौक से राधे राधे तक का क्षेत्र
- टेस्टी चौक से आयकर चौक तक का क्षेत्र
विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और सहयोग की अपील की है। उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे बिजली कटौती के समय को ध्यान में रखते हुए अपने आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें। वहीं, 33/11kv विद्युत शक्ति उपकेन्द्र अर्बन से निकलने वाली दोनार फीडर में लाइन मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। जिसके कारण 11 केवी दोनार फीडर का लाइन 12:00 बजे से 02:00 बजे तक बाधित रहेगी। 11 kV दोनार फीडर में प्रभावित होने वाले क्षेत्र है – भटियारीसराय, दोनार, अल्लपट्टी, मिश्राटोला, दिघी, शास्त्री चौक, स्टेशन रोड इत्यादि।



