back to top
25 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga के जाले शहरी समेत सहसपुर, चंदौना, जोगियारा, गररी, दोघरा, राढी, काजी, बहेड़ा, धमाद, देउरा बंधौली समेत दर्जनों ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप, Black Out…कम से कम फोन तो उठा लीजिए जेई साहेब

spot_img
spot_img
spot_img
 जाले। बीते शुक्रवार की रात जोरदार आंधी-बारिश होने से जगह जगह के पेड़ पौधे बिजली संचरण लाइन पर गिरने से बिजली आपूर्ति बीते 16 घंटा से अधिक से ठप्प है।
जाले पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति ठप्प रहने से जाले शहरी समेत सहसपुर, चंदौना, जोगियारा, गररी, दोघरा, राढी, काजी, बहेड़ा, धमाद, देउरा बंधौली सहित दर्जनों ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप्प रहने से बीते रात से क्षेत्र में अंधेरा पसरा है।
शुक्रवार की  रात भर संपूर्ण क्षेत्र में ब्लैकआउट रहा, समाचार लिखे जाते समय तक बिजली आपूर्ति बहाल नही किया गया है।
इस बात को लेकर जाले के जेई.शशि शेखर सिंह को लगातार उनके मोबाइल पर फोन किया जाता रहा लेकिन उन्होंने फोन रिसीव किया।
इस बाबत लाइन मैन भोगेंद्र सिंह ने जानकारी दिया कि जाले प्रखंड कार्यालय के पीछे 11 हजार विद्युत संचरण लाइन के बिजली तार उपर बांस की कोठी जिसमे सैकड़ों बांस हैं, के गिरने से बिजली का तार जगह जगह से टूटकर बिखर गया है।
वहीं दर्जनाधिक पोल में लगे तार इंसुलेटर पंचर हुई है। आधा दर्जन से अधिक जगहों पर 11सौ केभीए विद्युत संचरण लाइन पर पेड़ पौधे टहनियां गिरने से बिजली के खम्भे के साथ तार जगह जगह टूट गया है। जिसे दुरुस्त करने की कवायद किया जा रहा है।

आम और लीची की फसलों के गिरने से किसानों को क्षति उठाना पर रहा है। वही इस बारिश से लत्तीदार सब्जियों के खेत में पानी लगने से सब्जी के लत्ती के डूबने से लत्ती में गलन होना निश्चित है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -