
बिरौल में पहली बार! पोखराम पंचायत भवन में होगा प्रथम हॉस्पिटल की ओर से फ्री हेल्थ कैंप, नामी डॉक्टर करेंगे इलाज। पटना के बड़े डॉक्टर पहुंचेंगे गांव! पोखराम में प्रथम हॉस्पिटल की फ्री स्वास्थ्य शिविर कल से। हृदय रोग से लेकर स्त्री रोग तक – पोखराम में फ्री हेल्थ कैंप में होगा हर बीमारी का इलाज। गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए वरदान प्रथम हॉस्पिटल – पोखराम में रविवार को फ्री हेल्थ कैंप@दरभंगा देशज टाइम्स।
प्रथम हॉस्पिटल गरीबों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए तत्पर, पोखराम में फ्री कैंप रविवार को
बिरौल (सुपौल) के ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रथम हॉस्पिटल, सुपौल बाजार डुमरी रोड द्वारा रविवार को पोखराम पंचायत भवन में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम होगी शामिल
इस विशेष शिविर में मरीजों को विभिन्न बीमारियों की जांच और इलाज की सुविधा मिलेगी।जनरल फिजिशियन, मैडिसिन विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ (Gyneco logist), बाल रोग विशेषज्ञ (Pediatrician), हृदय रोग विशेषज्ञ (Cardio logist), हड्डी रोग विशेषज्ञ (Orthopedic), पटना से आए अनुभवी चिकित्सक यहां मरीजों को निःशुल्क परामर्श और उपचार देंगे।
मरीजों के लिए मुफ्त पिकअप सुविधा
ग्रामीण मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, हॉस्पिटल की ओर से मुफ्त पिकअप और ड्रॉप सेवा भी उपलब्ध कराई गई है।

डॉ.राजेश झा, डॉ.फैजुल हसन और डॉ. इरफान अंसारी ने कहा-जरूरतमंदों की सेवा ही प्रथम
अस्पताल के निदेशक डॉ. राजेश झा, डॉ. फैजुल हसन और डॉ. इरफान अंसारी ने संयुक्त रूप से कहा कि इस शिविर का उद्देश्य है—
ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद और गरीब मरीजों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराना। स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाना और जागरूकता फैलाना। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाएं।
You must be logged in to post a comment.