कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स। स्थानीय प्रशासन वैसे लाभार्थियों पर एफआईआर दर्ज करने जा रही है जिन्होंने राशि का उठाव कर आशियाने नहीं बनाएं हैं। यह उनके लिए बुरी खबर है। ऐसे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी अब बुरी तरह फंस चुके हैं।
इनपर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी है। जल्द ही वैसे लाभार्थी जिन्हें चिह्नित किया गया है, पर केस दर्ज होगा। यह जानकारी बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने दी है।
जानकारी के अनुसार, बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने बताया कि प्रशासन की ओर से बार-बार ऐसे लाभुकों को पहले भी हिदायत दी जा चुकी है। श्री चौधरी का कहना हे कि तीन तीन बार इन्हें नोटिस दिया जा चुका है। लेकिन, बावजूद इन्होंने आवास का निर्माण नहीं करवाया है। अब ऐसे लाभुकों पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ऐसे लाभार्थियों की संख्या 38 है, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि उठाकर भी मकान नहीं बनाएं हैं। इसमें बरना के पांच, बेर में चार, चिगरी सिमराहा में एक, बिषहरिया में भी एक, दिनमो पंचायत में सात, गोठानी में चार, हिरणी में सात और औराही में पांच लाभार्थियों शामिल हैं।
बीडीओ श्री चौधरी ने बताया कि इन सभी 38 लाभार्थियों की सूची तैयार है। इन पर सर्टि फिकेट केस दर्ज की जाएगी। साथ ही जो राशि का उठाव ये कर चुके हैं उनसे वापसी भी ली जाएगी।
बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने बताया कि उक्त सभी लाभार्थियों को घर बनाने के लिए तीन तीन बार नोटिस दिया गया। लेकिन ये लोग घर बनाने की बात तो दूर निर्माण कार्य भी शुरू नहीं किया है।