back to top
12 अगस्त, 2024
spot_img

Darbhanga में 79th Independence Day Celebrations…जब DM Kaushal Kumar, SSP Jagunath Reddi पहुंचे नेहरू स्टेडियम, जानिए क्या है Instructions

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स: स्वतंत्रता दिवस के 79वें वर्षगांठ को गरिमामय और भव्य तरीके से मनाने के लिए दरभंगा जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस संदर्भ में जिलाधिकारी (DM) कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित अंबेडकर सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

मुख्य कार्यक्रम 15 अगस्त को नेहरू स्टेडियम में

जिलाधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त 2025 को मुख्य कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में आयोजित होगा। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे को आमंत्रित किया गया है, जो प्रातः 9:05 बजे ध्वजारोहण करेंगे।

ध्वजारोहण कार्यक्रम का विस्तृत समय सारणी

नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय – सुबह 9:05 बजे, आयुक्त कार्यालय – सुबह 9:45 बजे, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय – सुबह 10:00 बजे, समाहरणालय, दरभंगा – सुबह 10:15 बजे, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय – सुबह 10:25 बजे, उप विकास आयुक्त कार्यालय – सुबह 10:35 बजे, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) – सुबह 10:45 बजे, पुलिस लाइन, दरभंगा – सुबह 11:00 बजे, जिला परिषद, दरभंगा – सुबह 11:15 बजे कार्यक्रम झंडोत्तोलन होंगे।

यह भी पढ़ें:  मॉनसून की द्रोणिका DARBHANGA के आसमान पर, BIHAR में बाढ़ का उफ और बहती जिंदगी...पढ़िए 15 करोड़ का रिंग बांध बहा, 7 जिले टापू में – कैसे मचा है हाहाकार, MADHUNBANI समेत North Bihar में Orange Alert!

परेड और राष्ट्रीय सलामी की तैयारी

समारोह में कुल 9 प्लाटून शामिल होंगे। 8 अगस्त से 13 अगस्त तक परेड अभ्यास नेहरू स्टेडियम में होगा, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) और अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय सलामी और राष्ट्रगान की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। चयनित स्थलों पर छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया जाएगा।

विशेष निर्देश और व्यवस्थाएं

जिला कल्याण पदाधिकारी को चयनित महादलित टोलों में झंडा तोलन की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश। कार्यपालक अभियंता भवन को नेहरू स्टेडियम का समतलीकरण और जल-जमाव समाप्त करने का आदेश।

नगर आयुक्त को महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई व सजावट और पोलो मैदान की सफाई का निर्देश।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के सिंहवाड़ा में चोरी की बड़ी वारदात, 3 घरों के टूटे ताले, गांव में सनसनी, " ...जाते जाते यह क्या कर गए चोर ? "

जिला परिवहन पदाधिकारी को गुड सेमेरियन योजना के तहत तीन सिविलियन और तीन इंस्पेक्टर नामित करने का आदेश। नजारत शाखा के माध्यम से पेयजल और आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था।

आमंत्रण ई-कार्ड के जरिए सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, महिला संगठनों और मीडिया को भेजा जाएगा। स्वतंत्रता सेनानियों, महिलाओं और प्रेस प्रतिनिधियों के लिए पृथक आरक्षित बैठने की व्यवस्था

सांस्कृतिक और खेल आयोजन भी होंगे आकर्षण का केंद्र

यदि मौसम अनुकूल रहा, तो दोपहर 2:30 बजे फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन नेहरू स्टेडियम में होगा, जिसका दायित्व जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया है। शाम 6:00 बजे से 8:30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम ऑडिटोरियम, दरभंगा में होगा, जिसमें सरकारी और निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ हिस्सा लेंगे। भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपना आवेदन ऑडिटोरियम कार्यालय में जमा करना होगा।

यह भी पढ़ें:  "कॉलेज की गरिमा बरकरार रखूंगा, हर विभाग को..." Action Mode में C. M. Science College के नए प्रिंसिपल प्रो. संजीव कुमार मिश्र

प्रभात फेरी और अन्य कार्यक्रम

15 अगस्त की सुबह प्रातः 6:00 बजे प्रभात फेरी का आयोजन होगा, जिसकी जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई है। सभी चयनित स्थलों पर झंडा तोलन के साथ देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और माल्यार्पण होंगे।

निरीक्षण और मौके पर निर्देश

बैठक के बाद डीएम कौशल कुमार और एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने मुख्य समारोह स्थल नेहरू स्टेडियम और पोलो मैदान का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने स्थल पर सफाई, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और स्टेज निर्माण का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

जरूर पढ़ें

Bihar में फास्ट ट्रैक जस्टिस: –पढ़िए Bihar Police की जीत का राज@विनय और दराद

सिर्फ 6 महीने में बिहार पुलिस ने दिलवाई 64 हज़ार सजाएं – 3 को...

मॉनसून की द्रोणिका DARBHANGA के आसमान पर, BIHAR में बाढ़ का उफ और बहती जिंदगी…पढ़िए 15 करोड़ का रिंग बांध बहा, 7 जिले टापू...

खतरे में लाखों की जिंदगी, मौत, तबाही। टापू में तब्दील, उफान पर नदियां, घरों...

Darbhanga, Madhubani, Samastipur नगर निगम में होगा अंचल गठन, पटना की तर्ज पर 18 जिले बनेंगे मॉडल

Darbhanga, Madhubani, Samastipur नगर निगम में होगा अंचल गठन, पटना की तर्ज पर 18...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें