कोविड लौट रहा है? दरभंगा में फिर से तैयारी शुरू, ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाए गए!कोरोना का खतरा मंडराया! CHC में फिर शुरू हुई कोविड वार्ड की तैयारी। कोविड को लेकर दरभंगा में अलर्ट! बिना आदेश ही अस्पताल ने शुरू की तैयारियां।दरभंगा में फिर लौटेगा कोविड? ऑक्सीजन सिलेंडर फुल, वार्ड तैयार रखने का निर्देश।अस्पतालों में हलचल! कोविड वापसी की आहट? दरभंगा के सीएचसी में दवा-पीपीई चेकिंग शुरू!@दरभंगा-जाले,देशज टाइम्स।
कोविड अलर्ट: दरभंगा के जाले सीएचसी में प्रारंभ हुई तैयारी, ऑक्सीजन सिलेंडर भरे गए
जाले (दरभंगा), देशज टाइम्स – देश के विभिन्न राज्यों में कोविड संक्रमण के फिर से फैलाव को देखते हुए दरभंगा जिला के जाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में कोविड मरीजों के इलाज को लेकर प्राथमिक तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।
अस्पताल स्तर पर हो रही है खुद से तैयारी
अस्पताल प्रभारी डॉ. विवेकानंद झा ने बताया कि अब तक जिला से कोई औपचारिक निर्देश नहीं मिला है। इसके बावजूद खाली पड़े सभी ऑक्सीजन सिलेंडरों में ऑक्सीजन भरवा ली गई है। ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर की जांच और क्रियाशीलता भी सुनिश्चित कर ली गई है।
दवाओं, मॉस्क व पीपीई किट की स्थिति की समीक्षा
कोविड से संबंधित दवाओं, मॉस्क और पीपीई किट के भंडारण की स्थिति जांचने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा कर्मियों को सतर्क रहने और आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
पिछली बार की गई व्यवस्था से मिली सीख
पिछली बार कोविड मरीजों को भवन के अभाव में एएनएम स्कूल में भर्ती किया गया था। डॉ. झा ने बताया कि इस बार आदेश मिलते ही रेफरल अस्पताल के वार्ड को कोविड वार्ड में तब्दील कर दिया जाएगा।
स्थानीय स्तर पर सतर्कता
अस्पताल प्रशासन ने स्थिति को लेकर आंतरिक रूप से अलर्ट मोड अपना लिया है। किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक संसाधन क्रियाशील कर दिए गए हैं।