दरभंगा, बिहार के युवा और प्रतिभाशाली कराटे खिलाडी प्रेयांश ने कराटे इंडीया ऑर्गनाइजेशन के तत्वावधान में दिनांक 13 दिसंबर को दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीसरी किओ ऑल इंडिया इंटर जोन कराटे चैंपियनशिप 2024 में स्वर्ण पदक जीतकर अपने राज्य को गौरवान्वित किया है।
नई दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के चारो जोन नार्थ, साउथ, वेस्ट एवं इस्ट से आए चयनित खिलाड़ीयों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया एवं शीर्ष स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा हुई ।
दिखाया असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प
प्रेयांश ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प दिखाया। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण तब रंग लाया जब उन्होंने अंतिम दौर में अपने विरोधियों को 8-0 से हराया और अपनी श्रेणी (कैडेट -63 किलोग्राम भार वर्ग) में स्वर्ण पदक हासिल किया।
बिहार के प्रसिद्ध कराटे कोच मुकेश मिश्रा के सानिध्य में पिछले 5 सालों से ले रहे हैं प्रशिक्षण
बिहार के प्रसिद्ध कराटे कोच मुकेश मिश्रा के सानिध्य में प्रेयांश पिछले 5 वर्षों से प्रशिक्षण ले रहे हैं। अपनी विशेषज्ञता और मार्गदर्शन के साथ, प्रेयांश विभिन्न राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सक्षम रहा है।
बिहार का मान बढ़ाने पर प्रेयांश और उनके प्रशिक्षक मुकेश मिश्रा को शुभकामनाएं
स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष अभय कुमार महासचिव पंकज कांबली कोषाध्यक्ष सुरज कुमार एवं हेड कोच सह कार्यालय सचिव राम सिंह यादव ने बिहार का मान बढ़ाने पर प्रेयांश और उनके प्रशिक्षक मुकेश मिश्रा को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
You must be logged in to post a comment.