बेनीपुर न्यूज़: बेनीपुर की उपकारा में उस वक्त गहमागहमी बढ़ गई, जब जिले के सबसे बड़े न्यायिक अधिकारी ने औचक दस्तक दी। जेल के भीतर की व्यवस्थाएं, बंदियों की दिनचर्या और उनके रहन-सहन का बारीकी से मुआयना किया गया। इस दौरे ने कई सवालों को जन्म दिया कि आखिर क्या मिला जज साहब को जेल के अंदर?
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शिव गोपाल मिश्र ने बीते दिनों बेनीपुर उपकारा का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल में बंद कैदियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही मूलभूत सुविधाओं, जैसे आवास, भोजन, स्वास्थ्य सेवाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। न्यायाधीश मिश्र ने विशेष रूप से उच्च न्यायालय पटना और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप कारा प्रबंधन को सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए।
महिला बंदियों और बच्चों की शिक्षा-प्रशिक्षण
निरीक्षण के दौरान, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने महिला बंदियों से सीधे संवाद किया। उन्होंने उन महिला बंदियों से खास तौर पर बातचीत की, जो अपने बच्चों के साथ जेल में रह रही हैं। यह जानकर संतोष व्यक्त किया गया कि इन बच्चों को जेल परिसर के भीतर ही प्राथमिक शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त, महिला बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं; उन्हें सिलाई मशीन चलाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र जेल परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था और वहां की बागवानी से काफी संतुष्ट नजर आए। उन्होंने व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने के लिए प्रबंधन की सराहना की।
संविधान दिवस पर बंदियों ने ली शपथ
इसी कड़ी में, संविधान दिवस के विशेष अवसर पर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में कारा अधीक्षक के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जेल में बंद सभी बंदियों को भारत के संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया गया, जिससे उनमें संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता और सम्मान की भावना जागृत हो सके।
इस महत्वपूर्ण निरीक्षण और कार्यक्रम के अवसर पर काराधीक्षक वीरेंद्र कुमार राय, उपाधीक्षक रत्नेश कुमार राय और अमितेश कुमार सहित जेल विजिटिंग अधिवक्ता मो. हैदर अली, चांद बाबू, प्राधिकार सहायक कुमार गौरव और पीएलवी नितीश कुमार राम जैसे कई अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।







