Darbhanga Crime News | महिला आत्महत्या या हत्या मामला | Santosh Jha Arrested | लहेरियासराय थाना का मामला। दरभंगा में सिंहवाड़ा की बेटी की संदिग्ध मौत मामले में पति संतोष झा को गिरफ्तार कर लिया गया है। न्याय की लड़ाई में परिवार ने जीता पहला दौर!| Priyanka Jha Death Case@प्रभास रंजन, देशज टाइम्स, दरभंगा।
प्रियंका झा की मौत मामले में पति न्यायिक हिरासत में
दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर एनपी मिश्रा चौक निवासी प्रीति झा की संदिग्ध मौत के मामले में पति संतोष झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने पुष्टि की कि पूछताछ के बाद मंगलवार को आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेजा गया।
परिजनों और सामाजिक संगठनों का धरना प्रदर्शन
मृतका के मायके पक्ष और न्याय मंच ने एसएसपी कार्यालय और समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया था। आरोप लगाया गया कि “ऊंची पैरवी” के चलते पुलिस मामले को दबा रही है। डीआईजी डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम और एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलरेड्डी से परिजनों ने न्याय की मांग की थी।
12 मई को फंदे से लटका मिला था शव
12 मई को प्रीति झा का शव उनके ससुराल में पंखे से फंदे से लटका मिला था। मौके पर एसडीपीओ अमित कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह और दारोगा लवली कुमारी पहुंची थीं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, लेकिन मर्डर का केस दर्ज नहीं होने से परिजन असंतुष्ट थे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, हत्या या खुदकुशी के बीच अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गिरफ्तारी की गई है। 18 साल पहले हुई थी शादी, प्रियंका को एक पुत्र और एक पुत्री है।
मायके पक्ष की मांग: हत्या का मामला दर्ज हो
सिंहवाड़ा थाना के कलिगांव निवासी अमरनाथ झा, प्रीति के पिता, ने हत्या की आशंका जताई थी। कहा गया कि घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना की कई घटनाएं पहले भी हुई थीं। जनदबाव और मीडिया रिपोर्ट्स के बाद आखिरकार गिरफ्तारी संभव हो पाई।