बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। बिहार सतत आजीविका विकास परियोजना (BSLD) के अंतर्गत सभा भवन,प्रखंड कार्यालय बिरौल में सीड्स संस्था एवं हिफर इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वाधान में ‘परियोजना कार्यान्वयन एवं प्रबंधन समिति’ के गठन के लिए (Project Implementation and Management Committee Formation) पंचायत प्रतिनिधियों, विभागीय आधिकारियों एवं जन-प्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गठन कार्यक्रम का संचालन सीड्स संस्था के प्रतिनिधि कमल कुमार त्रिपाठी क्षेत्रीय प्रबंधक, समरजीत कुमार परियोजना समन्वयक, अंजली पांडेय, मीडिया कम्युनिकेशन प्रबंधक एवं हिफर इंटरनेशनल से अंजनी हर्ष कार्यक्रम प्रबंधक की ओर से किया गया।

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष ललिता झा, प्रमुख रुकसाना प्रवीण, उपप्रमुख अर्पणा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
समरजीत कुमार ने पीएमसी के उद्देश्य एवं कार्यनीति पर प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी सांझा किया गया। जिसके बाद सभी प्रतिभागियों के आपसी सहमती से प्रखंड स्तर पर पीएमसी का गठन किया गया।
समिति में प्रमुख रुकसाना प्रवीण को अध्यक्ष, अंजनी हर्ष कार्यक्रम प्रबंधक को समिति के सचिव एवं समरजीत कुमार को समिति का इंचार्ज के रूप में मनोनीत किया गया।
साथ ही पीएमसी के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में उपप्रमुख अर्पणा कुमारी, संजय कुमार पासवान, मिथलेश शर्मा, मालती कुमारी, कविता देवी, किशोरी रजक प्रखंड कृषि समन्वयक,बिरौल,बिमल देवी,श्याम विनोद यादव,पवन राम विकास मित्र,रामबालक साहू,रीता देवी एवं डॉ. विवेक कुमार को मनोनीत किया गया।
मौके पर सीड्स संस्था से कमल कुमार त्रिपाठी क्षेत्रिय प्रबंधक,प्रशांत कुमार एल.सी.एफ, रवि कुमार एम.आई.एस,आशिफ अंसारी एकाउंटेंट, सीएफ महावीर मुखिया सहित कार्यान्वित 16 ग्राम पंचायतों से पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.