केवटी, देशज टाइम्स। कोयला स्थान पंचायत अंतर्गत मेधा गांव में मंगलवार की रात अचानक हुई अगलगी की घटना में गांव के ही राकेश कुमार राय के खपड़ैलनुमा घर सहित हजारों की परिसंपति जलकर राख (Property including house burnt to ashes due to fire in Keoti) हो गया।
अगलगी को देख लोगों में चीख-पुकार एवं अफरातफरी मच गई।लोग आग बुझाने को दौड़ पड़े। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पाया लेकिन धर व धर के अंदर रखें अनाज सहित सारा सामान जल कर राख हो गया था।
धटना की जानकारी मिलने पर बुधवार की सुबह मुखिया प्रतिनिधि विक्रांत प्रताप साहु ने मेधा गांव पहुंच कर धटना स्थल का जायजा लिया और अग्नि पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर इसकी सूचना मोबाइल से उन्होंने सीओ को दी।
साथ ही पीड़ित परिवारों को सरकारी नियमानुसार सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इधर, अग्नि पीड़ित राकेश ने बुधवार को सीओ को आवेदन देकर सरकार से मिलने वाली सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।