दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो प्रमुख। कई घंटे बीत जाने के बाद भी आयकर विभाग की टीम दरभंगा में छापेमारी कर ही रही है।
राज निवास गुटखा के बड़े व्यवसायी अनिल अग्रवाल के नाका 2 सटे मंसार कॉलोनी स्थित मकान में आयकर विभाग बगैर थके-रुके लगातार छापेमारी कर रही है। गुटखा व्यवसायी के फ्लैट में दो दिन से आयकर विभाग की जांच चल रही है।
सूत्रों की माने तो जांच में करोड़ों की अघोषित आय अब तक उजागर हो चुकी है। व्यवसायी के दरभंगा स्थित आधा दर्जन ठिकानों व दरभंगा-मधुबनी-सीतामढ़ी समेत पटना स्थित के ठिकानों पर अधिकारी संपतियों को खंगाल रही है। बिहार-झारखंड की संयुक्त टीम बुधवार से ही व्यवसायी के घर, ऑफिस व फैक्ट्री सहित दर्जनों ठिकानों से जगहों पर कार्रवाई में इन्वेस्टमेंट व बड़े बड़े शहरों में भी प्रोपर्टी निवेश के भी मामले सामने आने की बात बताई जा रही है।
हालांकि कोई अधिकारी इसकी पुष्टि करने या फिर कुछ बताने से परहेज कर रही हैं। इस तरह की कार्रवाई से मंसार कॉलोनी के कई तथाकथित सफेदपोशों की भी होश उड़ते नजर आ रहें है।
सूत्रों की माने तो ऊक्त कॉलोनी स्थित जिस बहुमंजिला अपार्टमेंट में गुटखा व्यवसायी अनिल अग्रवाल अपना कारोबार कर रह रहे हैं। इस अपार्टमेंट के गृहस्वामी सह सेवानिवृत्त अभियंता लीलाकांत झा से भी आयकर की टीम संपर्क साधने का प्रयास कर रही हैं। परंतु गृहस्वामी के गांव में होने की बात बताई जा रही है।
आयकर विभाग के इस बड़ी छापेमारी के बाद से ही मंसार कॉलोनी को आईटी की टीम ने पूरी तरह अपने रडार पर ले रखा है। दर्जनों गाड़ियों से पहुंची टीम में अधिकारियों सहित तक़रीबन 30 से अधिक सक्रिय सदस्यों की चहलकदमी से पूरा कॉलोनी आयकर विभाग की कार्रवाई में परिवर्तित हो है। यही नहीं रियल स्टेट कंपनी ट्राईकलर को भी खंगालने में लगी है। देखा जा रहा है कि तीन दर्जन से ज्यादा अधिकारी इस काम में लगे हुये है।