back to top
27 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga के बिरौल में मजदूरों की हक-हकूक के लिए प्रतिवाद

spot_img
spot_img
spot_img

बिरौल, देशज टाइम्स। भाकपा माले व मनरेगा मजदूर सभा के ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को प्रतिवाद मार्च निकालते हुए रजिस्ट्री ऑफिस के समीप महावीर मंदिर से निकलकर अपनी मांगों को लेकर जोरदार तरीके (Protest for the rights of workers in Biraul, Darbhanga) से आवाज उठाई।

प्रतिवाद मार्च कुशेश्वरस्थान मुख्य मार्ग से अनुमंडल कार्यालय मार्ग होते हुए मनरेगा कार्यालय पर पहुंचकर धरना में तब्दील हो गया। प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व राधे साहू  कर रहे थे।

यह भी पढ़ें:  Big News Alert— @Sanskrit University का भी नाम, Universities से लेकर Agriculture तक ' गड़बड़ी ', 48.5 Crore का वेतन भुगतान बिना Verification? CAG Report में 'Government Funds Mismanagement' का बड़ा खुलासा

मुखिया विशंबर पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा को मारने का सभी सार्थक कदम उठा चुके है, जो मजदूरों के लिए संकट का कारण बना हुआ है और लूटने वाले लूट रहे है। इस बात को मजदूरों को समझना होगा और आने वाले चुनाव में वोट नही देकर हिसाब लगाना होगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में तुलसी जर्दा खाने वालों सावधान...वजह जानकार हो जाएंगें हैरान, नकली तुलसी जर्दा फैक्ट्री का भंडाफोड़

वहीं मौके पर मनरेगा मजदूर सभा के जिला सचिव बैधनाथ यादव ने कहा कि मजदूरों के नाम पर जिस विभाग का निर्माण हुआ,वहां मजदूरों को रोजगार नहीं मिलता, मजदूरों का निबंधन भी नहीं होता है, लेकिन लूट के लिए हजारों गैर मजदूर का निबंधन किया जा रहा है।

इसके खिलाफ ये धरना आयोजित हुआ है। अब रोजगार नही मिलने पर कोर्ट का भी दरवाजे पर मजदूर जायेंगे। श्री यादव ने कहा कि हजारों के संख्या में मजदूरों ने आवेदन किया जिसे रोजगार क्यों नही मिला, करोड़ों लूट करने वाले पंचायत से रिकवरी अबतक नहीं होना अधिकारियों के मिलीभगत का साफ प्रमाण,जिसपर अविलंब कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Big Breaking। लहेरियासराय में धारदार हथियार और शराब...कुर्की में ये सब

मौके पर मनोज यादव, कैलाश सदा, ज्योति देवी, सकिला खातून,रहीसा खातून,रेखा देवी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें