बिरौल, देशज टाइम्स। भाकपा माले व मनरेगा मजदूर सभा के ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को प्रतिवाद मार्च निकालते हुए रजिस्ट्री ऑफिस के समीप महावीर मंदिर से निकलकर अपनी मांगों को लेकर जोरदार तरीके (Protest for the rights of workers in Biraul, Darbhanga) से आवाज उठाई।
प्रतिवाद मार्च कुशेश्वरस्थान मुख्य मार्ग से अनुमंडल कार्यालय मार्ग होते हुए मनरेगा कार्यालय पर पहुंचकर धरना में तब्दील हो गया। प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व राधे साहू कर रहे थे।
मुखिया विशंबर पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा को मारने का सभी सार्थक कदम उठा चुके है, जो मजदूरों के लिए संकट का कारण बना हुआ है और लूटने वाले लूट रहे है। इस बात को मजदूरों को समझना होगा और आने वाले चुनाव में वोट नही देकर हिसाब लगाना होगा।
वहीं मौके पर मनरेगा मजदूर सभा के जिला सचिव बैधनाथ यादव ने कहा कि मजदूरों के नाम पर जिस विभाग का निर्माण हुआ,वहां मजदूरों को रोजगार नहीं मिलता, मजदूरों का निबंधन भी नहीं होता है, लेकिन लूट के लिए हजारों गैर मजदूर का निबंधन किया जा रहा है।
इसके खिलाफ ये धरना आयोजित हुआ है। अब रोजगार नही मिलने पर कोर्ट का भी दरवाजे पर मजदूर जायेंगे। श्री यादव ने कहा कि हजारों के संख्या में मजदूरों ने आवेदन किया जिसे रोजगार क्यों नही मिला, करोड़ों लूट करने वाले पंचायत से रिकवरी अबतक नहीं होना अधिकारियों के मिलीभगत का साफ प्रमाण,जिसपर अविलंब कार्रवाई की जाए।
मौके पर मनोज यादव, कैलाश सदा, ज्योति देवी, सकिला खातून,रहीसा खातून,रेखा देवी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।