Darbhanga का Psycho Bike वाला, बड़ी वारदात, … “आप अपना बाइक आगे कीजिए…” निकाला चाकू, और…जहां बिहार के दरभंगा में सनकी बाइक वाले की मनमानी कहिए या आतंक का चढ़ता परवान आपको बता दें… कुछ बूंद पानी बाइक पर गिर जाने से सनकी बाइक वाले ने दुकानदार को चाकू गोद कर घायल कर दिया।
देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार मामला दरभंगा के कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां दोपहर 11:30 बजे Naka No.5 पर बाइक पर पानी गिर जाने से एक सनकी युवक ने दुकानदार को चाकू मार कर घायल कर दिया। घायल की पहचान स्थानीय निवासी, दुकानदार राज नारायण महतो के रूप में की जा रही है।
Darbhanga: पानी की कुछ छींटे, और
बताया जा रहा है कि राज नारायण महतो के दुकान के बाहर एक BR 07BB3434 लाल रंग की बाइक लगा के युवक खड़ा था। इस दौरान जब दुकानदार, पीड़ित राज नारायण अपनी दुकान की सफाई कर रहे थे तो सफाई करने के दौरान आरोपी के बाइक पर पानी की कुछ बूंदें गिरती हैं।
Darbhanga: आप अपनी बाइक आगे ले लीजिए…
बाइक वाला युवक उसको मना करता है तो दुकानदार कहता है, आप अपनी बाइक आगे ले लीजिए… इसी बात को लेकर आपस में कहासुनी होती है।
Darbhanga: तुरंत इलाज के लिए पहुंचाया DMCH
इसी बीच सनकी युवक चाकू निकलता है और दुकानदार को मार कर फरार हो जाता है। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत DMCH इलाज के लिए पहुंचाया गया है।
Darbhanga: थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने देशज टाइम्स को बताया –
इस पूरे प्रकरण पर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने देशज टाइम्स को बताया कि गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और आरोपी युवक की तलाश जारी है।