कमतौल, देशज टाइम्स। जाले प्रखंड के राढ़ी पूर्वी पंचायत के ततैला गांव निवासी पवन कुमार सहनी की पत्नी श्यामा देवी ने अपने गांव के राम दुलार सहनी के पुत्र व पंचायत के मुखिया सुजीत कुमार सहनी उसके दो भाई सुनील कुमार सहनी, अशोक सहनी समेत छह नामजद एवं पांच अज्ञात पर जबरन घर में घुस कर दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट कर जख्मी करते हुए लूटपाट करने की एफआईआर दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि बीते रविवार की सुबह अपने घर में खाना पका रही थी कि पुरानी रंजिश को लेकर नामजदों ने जबरन घर में घुस कर लूटपाट शुरू कर दिया। इसका वादिनी ने विरोध किया तो नामजदों ने दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट करते हुए साथ लाए छुरा से सर पर वार कर जख्मी कर दिया।
बचाव के लिए पहुंचे वादिनी के पति पर भी नामजदों ने हमला करते हुए दबिया,कत्ता से वार कर जख्मी कर दिया। वहीं, एक लाख रुपए नगद,एक भर सोना व 70 भर चांदी के आभूषण समेत तीस बोरा मखाना का लावा लूट ले गए।
रंजिश का कारण सन 2021 के मुखिया चुनाव और सन 2022 के मछुआ सोसाइटी चुनाव में प्रत्याशी बने सुजीत कुमार सहनी को सहयोग नहीं करना बताया है। मामले की तहकीकात अनि सकलदीप यादव कर रहे है ।