Pushpam Priya Choudhary’s attack on Tejashwi Yadav | …अगर देर रात लड़कियों को नचाना पड़े तो लानत है ऐसी राजनीति पर
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
दरभंगा , प्लुर्ल्स पार्टी की सुप्रीमो पुष्पम प्रिया चौधरी ने सोशल मीडिया X पर राजद द्वारा जन विस्वास रैली पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव पर लिखा है कि 15 वर्ष मुख्यमंत्री और 3 वर्ष उपमुख्यमंत्री रहने के वावजूद अगर रैली में भीड़ जुटाने के लिए बार बालाओं को बुलाकर नचाना पड़े ऐसी सभा बुलाने पर लानत है।
15 साल सीएम और 3 साल उप-मुख्यमंत्री वाली “ज़मीन से जुड़ी” पार्टी को भीड़ जुटाने के लिए अगर रात में लड़कियों को नचाना पड़ता है तो लानत है ऐसे तथाकथित जन-सैलाब पर। वाजपेयी जी से शब्द उधार लूँ तो ऐसी बाज़ारू राजनीति को चिमटे से भी छूना पसंद न करूँ। सीता, गार्गी, भारती के बिहार में!
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) March 3, 2024
पुष्पम प्रिया भले ही जमीन पर राजीनीति करती हुई नही दिखाई पर रही है लेकिन अक्सर सोसल मीडिया के सहारे राजनीति करते हुए दिखाई पर जाती है।
उन्होंने ने लिखा है कि 15 वर्ष सीएम और 3 वर्ष उपमुख्यमंत्री वाली जमीन से जुड़ी पार्टी को भीड़ जुटाने के लिए अगर रात में लड़कियो को नचाना पड़ता है तो लानत है ऐसे तथाकथित जन सैलाब पर। वाजपेयी जी से शब्द उधार लूँ तो ऐसी बाजारू राजनीति को चिमटे से भी छू लूं तो ऐसी बाजारू राजनीति को चिमटे से भी छूना पसंद न करूं। सीता ,गार्गी ,भारती के बिहार में।
15 साल सीएम और 3 साल उप-मुख्यमंत्री वाली “ज़मीन से जुड़ी” पार्टी को भीड़ जुटाने के लिए अगर रात में लड़कियों को नचाना पड़ता है तो लानत है ऐसे तथाकथित जन-सैलाब पर। वाजपेयी जी से शब्द उधार लूँ तो ऐसी बाज़ारू राजनीति को चिमटे से भी छूना पसंद न करूँ। सीता, गार्गी, भारती के बिहार में!
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) March 3, 2024