Rahul Gandhi Darbhanga Visit: दरभंगा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को दरभंगा में आयोजित ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम में प्रशासन की रोक के बावजूद अंबेडकर कल्याण छात्रावास पहुंचकर छात्रों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद किया। संविधान से डरते हैं या छात्रों से? दरभंगा में राहुल गांधी ने प्रशासन की रोक तोड़ी और छात्रों को संबोधित किया – क्या यह तानाशाही है?@प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स।
राहुल गांधी पहुंचे दरभंगा, बोले– मोदी सरकार डर गई है! “संवाद से डरते हैं नीतीश कुमार?” “केंद्र में अडानी-अंबानी की सरकार – “संविधान से डरते हैं या छात्रों से? दरभंगा में राहुल गांधी ने प्रशासन की रोक तोड़ी और छात्रों को संबोधित किया – क्या यह तानाशाही है?
नीतीश जी और मोदी जी, रोक सको तो रोक लो – जातिगत जनगणना की आंधी सामाजिक न्याय, शिक्षा और रोज़गार की क्रांति ला कर रहेगी। pic.twitter.com/IwBQholgFp
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 15, 2025
मुख्य बातें: तानाशाही से नहीं”
राहुल गांधी प्रशासन की रोक के बावजूद अंबेडकर छात्रावास पहुंचे। जातीय जनगणना को लेकर केंद्र पर निशाना। बुलेटप्रूफ गाड़ी नहीं पहुंची, नगर आयुक्त की गाड़ी से लौटे। ‘शिक्षा न्याय संवाद’ में दलित-पिछड़े छात्रों के मुद्दे उठाए। राहुल गांधी बोले – “संविधान से देश चलेगा, तानाशाही से नहीं”।
बिहार में NDA की “डबल इंजन धोखेबाज़ सरकार” मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है।
संवाद कब से अपराध हो गया? नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति छुपाना चाहते हैं? pic.twitter.com/olYioTyeB1
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 15, 2025
प्रशासन की सख्ती के बावजूद अंबेडकर छात्रावास पहुंचे राहुल गांधी
राहुल गांधी दरभंगा एयरपोर्ट से सीधे ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय पहुंचे, जहाँ से वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थल आंबेडकर छात्रावास के लिए रवाना हुए। लेकिन खानकाह चौक पर प्रशासन ने उनके काफिले को रोक दिया। इसके बाद उन्होंने पैदल मार्च करते हुए छात्रावास की ओर कूच किया और भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बीच छात्रों से सीधे संवाद किया।
मुझे बिहार पुलिस रोक नहीं पाई,
क्योंकि आपकी शक्ति मेरे पीछे है pic.twitter.com/h8MuRJ2bdk— Bihar Congress (@INCBihar) May 15, 2025
“जातीय जनगणना मोदी ने डर के मारे कराई” – राहुल गांधी
अंबेडकर छात्रावास में छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा:
“हमने संसद में जातीय जनगणना की मांग रखी थी, सरकार इससे भाग रही थी। लेकिन आप लोगों की ताकत से डरकर केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना का फैसला लिया।”
उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी सरकार संविधान और लोकतंत्र को नहीं मानती। 50% आरक्षण सीमा तोड़ने की मांग भी सरकार नहीं मान रही। देश में सिर्फ 5-10 लोग ही सारा धन और पद हथिया रहे हैं। देश अडानी-अंबानी के हाथों में चला गया है।
भारत लोकतंत्र है, संविधान से चलता है, न कि तानाशाही से!
हमें सामाजिक न्याय और शिक्षा के लिए आवाज़ उठाने से कोई नहीं रोक सकता। pic.twitter.com/ksbynJvTqG
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 15, 2025
“संवाद कब से अपराध हो गया?” – राहुल गांधी ने एक्स पर वीडियो जारी कर सवाल उठाया
राहुल गांधी ने अपने एक्स (Twitter) हैंडल से एक वीडियो जारी करते हुए कहा:
“बिहार की एनडीए सरकार मुझे अंबेडकर हॉस्टल में छात्रों से संवाद करने से रोक रही है। संवाद कब से अपराध हो गया? नीतीश जी किस बात से डर रहे हैं? क्या आप शिक्षा और सामाजिक न्याय की बदहाली छुपाना चाहते हैं?”
प्रशासन ने दी थी टाउन हॉल की इजाजत, राहुल ने ठुकराई
प्रशासन ने राहुल गांधी को नगर भवन (Town Hall) में कार्यक्रम की अनुमति दी थी, लेकिन राहुल गांधी अंबेडकर छात्रावास ही जाने पर अड़े रहे।
हमारी तीन मांग है-
• जातिगत जनगणना करवाई जाए
• प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में आरक्षण हो
• SC-ST सब-प्लान लागू किया जाए: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi जी
बिहार pic.twitter.com/5relWMKDHZ
— Bihar Congress (@INCBihar) May 15, 2025
उनकी बुलेटप्रूफ गाड़ी और सुरक्षा वाहन छात्रावास तक नहीं पहुंच पाए, जिसके कारण उन्हें नगर आयुक्त की गाड़ी से वापस भेजा गया।
भारत लोकतंत्र है, संविधान से चलता है, न कि तानाशाही से!
हमें सामाजिक न्याय और शिक्षा के लिए आवाज़ उठाने से कोई नहीं रोक सकता। pic.twitter.com/ksbynJvTqG
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 15, 2025
कांग्रेस नेता शकील अहमद का बयान
राहुल गांधी के दरभंगा कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा:
“राहुल गांधी किस मिट्टी के बने हैं, यह एनडीए सरकार को आज पता चल गया।”
क्या कहना है स्थानीय छात्रों का?
छात्रों का कहना था कि उन्हें पहली बार लगा कि कोई राष्ट्रीय नेता सीधे उनसे मिलने आया।जातीय जनगणना और आरक्षण की सीमा को लेकर राहुल गांधी की बातें ज़मीन से जुड़ी थीं।प्रशासन द्वारा रोकने की कोशिश को वे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन मानते हैं।