दरभंगा में प्रशासन की रोक के बावजूद राहुल गांधी आखिरकार अंबेडकर कल्याण छात्रावास पहुंच गए। गाड़ियों को रोक दिए जाने के बाद वे पैदल मार्च करते हुए पुलिस बैरिकेडिंग पार कर सभा स्थल में दाखिल हुए। इस दौरान पुलिस अधिकारियों व जवानों से धक्का-मुक्की भी हुई।@प्रभास रंजन, दरभंगा देशज टाइम्स।
राहुल गांधी ने बैरिकेडिंग के बगल की खाली जगह से लिया रास्ता, पहुंचे अंबेडकर छात्रावास
प्रशासन की सख्त निगरानी और धारा 163 लागू होने के बावजूद राहुल गांधी ने चतुराई दिखाते हुए बैरिकेडिंग के बगल में बनी खाली जगह से रास्ता निकाला और सीधे अंबेडकर कल्याण छात्रावास की ओर बढ़ गए। प्रशासन जहां नगर भवन में कार्यक्रम कराने पर अड़ा था, वहीं राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और छात्रों के समर्थन से पूर्व निर्धारित स्थान पर ही कार्यक्रम करने का फैसला लिया।
प्रमुख बिंदु:
भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती के बावजूद प्रशासन राहुल गांधी को नहीं रोक सका।राहुल गांधी ने गाड़ी से उतरकर पैदल मार्च किया और बैरिकेडिंग को नजरअंदाज कर बगल के खाली रास्ते से छात्रावास में प्रवेश किया। छात्रावास में मौजूद छात्र-छात्राओं ने जोशीले नारों से उनका स्वागत किया। प्रशासन अब इस कदम को सुरक्षा उल्लंघन मानते हुए स्थिति की समीक्षा में जुटा है।
प्रशासन ने नगर भवन में करने को कहा था कार्यक्रम
जिला प्रशासन ने राहुल गांधी के लिए नगर भवन (Town Hall) को अधिकृत कार्यक्रम स्थल घोषित किया था और वहीं आयोजन की अनुमति दी थी। लेकिन कांग्रेस लगातार अंबेडकर छात्रावास में ही कार्यक्रम करने पर अड़ी रही।
भीड़ और छात्रों का जोश, राहुल का स्वागत
सभा स्थल पर पहले से ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे। राहुल गांधी जैसे ही परिसर में पहुंचे, जोशीले नारों और तालियों से उनका स्वागत हुआ।
प्रशासन की सख्ती बेअसर
मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन भीड़ के दबाव और राहुल गांधी की जिद के आगे पुलिस व्यवस्था ढीली पड़ गई। बीएनएस धारा 163 लागू होने के बावजूद, राहुल गांधी ने सभा स्थल तक पहुंचने के लिए खुद आगे बढ़कर रास्ता बनाया।
राजनीतिक संकेत साफ
इस घटनाक्रम से साफ है कि कांग्रेस, खासकर राहुल गांधी, प्रशासनिक आदेशों की परवाह किए बिना जनसंपर्क और जनभावना के साथ खड़े रहने का संदेश देना चाह रहे हैं।