सतीश झा, बेनीपुर। विशेष समकालीन अभियान के दौरान बहेड़ा थाना पुलिस ने बीती रात मझौड़ा, कल्याणपुर एवं बहेड़ा में छापामारी कर विभिन्न मामलों के वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
इस संबंध में थानाध्यक्ष चन्द्रकांत गौरी ने बताया कि मझौड़ा से कारी दास,रंजीत दास, तथा बहेड़ा के सुनील कुमार एंव कल्याणपुर के घुरण सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।