बाइक चोर की तलाश में दरभंगा पुलिस पहुंची शराब माफिया के घर! देखें क्या हुआ फिर? बाइक चोर की तलाश में गई पुलिस को मिला शराब का जखीरा! महिला गिरफ्तार। बेटे की तलाश जारी, बेटा फरार, मां जेल में! दरभंगा में फिर पकड़ी गई पुरानी शराब कारोबारी महिलाएक ही महिला दूसरी बार शराब कांड में गिरफ्तार! दरभंगा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई@प्रभास रंजन, दरभंगा,देशज टाइम्स
| Laheriasarai Police Raid News: जांच अब दो मोर्चों पर
लहेरियासराय थाना क्षेत्र में बाइक चोर की तलाश में छापेमारी हुई तो मौके से 28 बोतल नेपाली शराब जब्त हो गया। जानकी देवी जो पहले भी शराब मामले में जेल जा चुकी हैं पकड़ी गईं जबकि जानकी देवी का पुत्र फरार, गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। बाइक चोर नहीं मिला, जांच अब दो मोर्चों पर।
| Laheriasarai Police Raid News: दरभंगा में बाइक चोर की तलाश में रेड, घर से मिली शराब कारोबारी महिला
दरभंगा, देशज टाइम्स। लहेरियासराय थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात पुलिस की छापेमारी उस वक्त चर्चा में आ गई जब बाइक चोर को पकड़ने गई टीम को शराब तस्करी का सुराग मिल गया। पुलिस ने 28 बोतल नेपाली शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। हालांकि, बाइक चोरी के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
| Laheriasarai Police Raid News: बाइक चोर की तलाश में पहुंचे, शराब कारोबारी गिरफ्तार
लहेरियासराय थाना अध्यक्ष अमित कुमार के अनुसार, पुलिस गुप्त सूचना और गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर देर रात बेलवागंज अंधेरिया बाग स्थित एक घर में छापा मारने पहुंची थी। वहां से स्वर्गीय महेश महतो की पत्नी जानकी देवी को 28 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जानकी देवी को उत्पाद अधिनियम के तहत दूसरी बार जेल भेजा जा रहा है।
| Laheriasarai Police Raid News: बेटा भी शराब कारोबार में संलिप्त, पुलिस की नजर में
पुलिस ने बताया कि जानकी देवी का पुत्र भी इस अवैध धंधे में संलिप्त है। उसकी गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही वह भी गिरफ्त में होगा।
| Laheriasarai Police Raid News: बाइक चोरी के आरोपी तक नहीं पहुंच सकी पुलिस
मुख्य मकसद बाइक चोर की गिरफ्तारी थी, लेकिन वह छापेमारी से पहले फरार हो गया। पुलिस फिलहाल दोनों मामलों की जांच एक साथ कर रही है — बाइक चोरी और शराब कारोबार।