जाले, देशज टाइम्स। उर्वरक व्यवसायी के प्रतिष्ठान व गोदाम पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी दल ने जांच की।
यह कार्रवाई जाले प्रखंड के राढी स्थित मेसर्स आईएफएफसीडीसी के प्रोपराइटर मनीष कुमार कनौजिया एवम पीकेएसएस लिमिटेड के प्रोपराइटर माया शंकर प्रसाद के प्रतिष्ठान सह गोदाम पर की गई।
कृषि विभाग के जांच दल में शामिल प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद एवम अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सदर हरिमोहन मिश्रा के नेतृत्व में गए जांच में उपरोक्त प्रतिष्ठान के डिस्प्ले वार्ड में दर्ज स्टॉक से अधिक 326 बोरा यूरिया खाद एवम अनाधिकृत रूप से रखे किट नाशक दवाई पाए जाने पर, उन दोनों प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर के विरुद्ध इस मामले में जाले थाना में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी हरि मोहन मिश्रा के आवेदन पर उर्वरक नियंत्रण आदेश एवम आवश्यक वस्तु अधिनियम 7 इसी के धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।