Darbhanga News | Biraul News | बिरौल के Supaul Market में Nursing Home पर छापा पड़ा है जहां 4 अवैध नर्सिंग होम का खुलासा हुआ है, जहां बिरौल जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुपौल बाजार स्थित बिना अनुज्ञप्ति नर्सिंग होम चला रहे अस्पतालों की छापेमारी की।
[the_ad id=”116701″]
Darbhanga News | 2 निजी नर्सिंग होम के पास ही मिला लाइसेंस
इस दौरान 2 निजी नर्सिंग होम की अनुज्ञप्ति पायी गयी। तथा चार नर्सिंग होम अवैध पाया गया। ड्रग इंस्पेक्टर शम्भू नाथ ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान एम एम मेमोरियल, कोठीपुल स्थित नूरी हॉस्पिटल, सुपौल हाट गाछी स्थित डॉ. संदीप छपरिया नर्सिग होम, शेखपुरा बच्चा अस्पताल जो बिना निबंधन के संचालन पाये गये। उन्होंने बताया एसएस हॉस्पिटल एवं डॉ. नागेश्वर पंजियार के निबंधन पाए गए। बिना निबंधन के चार नर्सिंग होम के विरुद्ध सीएस को लिखे जाने की बात कही।
[the_ad id=”116701″]





