Railway Alert @समस्तीपुर | यात्री सुविधा (Passenger Facilities) और परिचालनिक सुगमता (Operational Smoothness) को बढ़ाने के लिए बिलासपुर मंडल के रायगढ़-झारसुगुड़ा रेलखंड पर कोटारलिया स्टेशन में चौथी लाइन (Fourth Line) की कमीशनिंग का कार्य किया जाएगा। इस दौरान ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
प्री-एनआई और एनआई कार्य की अवधि
प्री-एनआई कार्य (Pre-NI Work):
11 अप्रैल 2025 से 18 अप्रैल 2025 तक।
एनआई कार्य (NI Work):
19 अप्रैल 2025 से 23 अप्रैल 2025 तक।
किन ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द
निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द (Train Cancellations) किया गया है:
गाड़ी संख्या 17008 (दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस)
रद्द दिनांक: 11, 15, 18, 22 एवं 25 अप्रैल 2025।
गाड़ी संख्या 17007 (सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस)
रद्द दिनांक: 12, 15, 19 एवं 22 अप्रैल 2025।
Railway Alert: यात्रियों से अपील
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले संबंधित तिथियों में ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें। किसी भी असुविधा से बचने के लिए समय रहते वैकल्पिक प्रबंध करें।