रेलवे प्रशासन ने लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 12327/12328 हावड़ा-देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस का आरा स्टेशन पर 07 अगस्त से प्रायोग के तौर पर छह माह के लिए दो मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया है।
इसके अलावा लखनऊ होकर चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार सम्पर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार से उन्नाव स्टेशन पर रुकेगी। इससे यात्रियों इन ट्रेनों में चढ़ने और उतरने में आसानी होगी।
यात्रियों की मांग को देखते हुए रेल प्रशासन ने उन्नाव, बबीना और आरा स्टेशनों पर बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस और उपासना एक्सप्रेस ट्रेनों का प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने यह फैसला लिया है। जिसके तहत 05 अगस्त से ट्रेन नम्बर-12566 नई दिल्ली -दरभंगा, बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस उन्नाव स्टेशन पर शाम 6:41 बजे पहुंचकर 6:43 बजे रवाना होगी। वापसी में 12565 दरभंगा-नई दिल्ली, बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस रात्रि 10:08 बजे पहुंचकर 10:10 बजे रवाना होगी।
जानकारी के अनुसार, लखनऊ होकर चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार सम्पर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार (05 अगस्त) से उन्नाव स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी। यह ट्रेन उन्नाव स्टेशन पर शाम 06:41 बजे पहुंचकर 06:43 बजे रवाना होगी। वापसी में लखनऊ होकर चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस रात्रि 10:08 बजे पहुंचकर 10:10 बजे रवाना होगी। इससे यात्रियों को इन ट्रेनों में चढ़ने और उतरने में आसानी होगी।