नई दिल्ली से बिहार जा रही दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 02570) की चपेट में आने से रविवार शाम रेलवे के ऑन ड्यूटी टेक्नीशियन राहुल यादव (36 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा शाम करीब 4:35 बजे, इटावा रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास पुराने फुट ओवरब्रिज के नजदीक हुआ। राहुल यादव रेलवे के टेलीकॉम विभाग में TCS पद पर कार्यरत थे और ड्यूटी के दौरान पटरी पार कर रहे थे, तभी यह मर्मांतक हादसा हुआ।
हादसे की पूरी घटना
मृतक कर्मचारी मनोरंजन सदन की ओर विभागीय काम से जा रहे थे। उसी समय दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस गुजर रही थी और खंभा संख्या 1156/06 के पास वह उसकी चपेट में आ गए। ट्रेन के लोको पायलट ने स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी, जिसके बाद जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
परिवार और मूल निवास
राहुल यादव, मूल रूप से कौशांबी जिले के शमशाबाद सिराथू अल्पी का पुरवा, थाना रामपुर धनवन के निवासी थे। वर्तमान में वह रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 214 में रहते थे। परिवार में पत्नी श्वेता यादव, बेटा उत्कर्ष और बेटी मनु उर्फ लावण्या हैं।
स्टेशन पर पसरा मातम, अधिकारियों ने जताया शोक
हादसे की सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक पीएम मीणा, वाणिज्य निरीक्षक नरेश मीणा, संकेत निरीक्षक विनोद यादव, चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर विजय बहादुर वर्मा सहित कई विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे।साथी कर्मचारियों ने बताया कि मृतक ड्यूटी पर तैनात थे, और इस हादसे से पूरा विभाग मर्माहत है।