पटना से एक बड़ी खबर दरभंगा और पूरे मिथिला प्रक्षेत्र के लिए है जहां दरभंगा में खाली पड़े आईजी के पद पर सरकार ने तत्काल राजेश कुमार को अगले आदेश तक प्रतिनियुक्त किया हैं। राजेश कुमार मिथिला रेंज के आईजी बनाए गए हैं। राजेश कुमार 2003 बैच के तेज-तर्रार अधिकारी (Rajesh Kumar becomes IG of Mithila Range) हैं।
कई दिनों से दरभंगा में आईजी का पद रिक्त था। मिथिला क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ललन मोहन प्रसाद हाल ही में सेवानिवृत हुए हैं। इनके सम्मान में दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर के सभी डीएम और एसपी ने उन्हें बड़ी और शानदार फेयरवेल पार्टी दी थी। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार,दरभंगा मे खाली पड़े आईजी के पद पर सरकार ने तत्काल राजेश कुमार को अगले आदेश तक प्रतिनियुक्त किया हैं। सरकार के निर्देशानुसार पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) ने पत्र जारी कर दिया है। मिथिला क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक का पद ललन मोहन प्रसाद के सेवानिवृत के बाद से रिक्त था।