
दरभंगा में बदलेगा पुलिसिंग का अंदाज़! नए SDPO राजीव कुमार ने संभाला मोर्चा | अब न बख्शे जाएंगे शराब माफिया! दरभंगा में नए SDPO की सख्त चेतावनी | SDPO राजीव कुमार की दरभंगा में धमाकेदार एंट्री – अपराधियों की अब खैर नहीं!|@प्रभास रंजन, दरभंगा,देशज टाइम्स
मधुबनी ने देखा जलवा, अब दरभंगा की बारी
‘शराब बेचने वालों को चेतावनी – अभी भी वक्त है सुधर जाएं’, बोले SDPO राजीव कुमार| क्राइम कंट्रोल पर फोकस, सौहार्द रहेगा बरकरार – बोले दरभंगा के नए SDPO| ‘112 पर कॉल करें, मदद तुरंत पहुंचेगी’ – दरभंगा में नई पुलिस व्यवस्था लागू | SDPO राजीव कुमार ने संभाला चार्ज, दरभंगा को मिलेगा नया पुलिसिंग अनुभव!@दरभंगा, देशज टाइम्स।
दरभंगा सदर के नए एसडीपीओ बने राजीव कुमार, बेहतर पुलिसिंग और क्राइम कंट्रोल की कही बात
दरभंगा, देशज टाइम्स। राजीव कुमार ने सोमवार को दरभंगा सदर एसडीपीओ के पद पर औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने और क्राइम कंट्रोल को अपनी प्राथमिकता बताया।
त्योहारों में सौहार्द और बेहतर पुलिसिंग की उम्मीद
एसडीपीओ राजीव कुमार ने कहा कि –
“जिस तरह अब तक दरभंगा शहर में पर्व-त्योहार शांति और भाईचारे के साथ संपन्न होते रहे हैं, आगे भी इसी सौहार्द के साथ होते रहेंगे। इसमें हमें आम नागरिकों के सहयोग की अपेक्षा है।”
अवैध शराब कारोबार पर सख्ती
उन्होंने स्पष्ट किया कि शराब कारोबारियों और नशेड़ियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। सरकार से विशेष दिशा-निर्देश मिले हैं, और समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने चेतावनी दी कि –
“जो लोग अवैध शराब कारोबार में संलिप्त हैं, वे अभी से परहेज कर लें, अन्यथा उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिसिंग में पारदर्शिता और सहयोग की अपील
एसडीपीओ ने कहा कि किसी भी आमजन को थाना स्तर पर किसी प्रकार की कठिनाई हो, तो वे सीधे थाना प्रभारी से संपर्क करें। अत्यधिक आवश्यक स्थिति में डायल 112 पर कॉल कर पुलिस सहायता ली जा सकती है।
पदभार ग्रहण और प्रशासनिक मीटिंग
पूर्व में मधुबनी में पदस्थापित रहे एसडीपीओ राजीव कुमार ने दरभंगा सदर में एसडीपीओ अमित कुमार से प्रभार लिया। योगदान के बाद उन्होंने शहर के थानाध्यक्षों के साथ बैठक की और थाना क्षेत्रों की अद्यतन जानकारी प्राप्त की।
You must be logged in to post a comment.