Darbhanga Lok Sabha Election LIVE 🔴| रजनीश…पिता को मुखाग्नि देकर…। देह में उतरी धारण किए….। फिर भी महापर्व की फिकर…सलाम है…। सचमुच मेरा देश महान है। ऐसा हुआ है, अलीनगर प्रखंड क्षेत्र में। दरभंगा लोकसभा चुनाव का यहां अदभुत नजारा दिखा। लोगों में जबरदस्त उत्साह हिलौरे मार रही थीं। क्रम की शुरूआत सुबह 7 बजते ही शुरू हुआ जो देर शाम छह बजे के बाद भी चलता रहा…
Darbhanga Lok Sabha Election LIVE🔴| कुल 101309 मतदाता, कोई अप्रिय वारदातें नहीं, हर जगह शांति
जानकारी के अनुसार, पूरे प्रखंड क्षेत्र में कुल 101309 मतदाता हैं। अलीनगर का अंटौर मध्य विद्यालय केंद्र 124 आदर्श तो केंद्र संख्या 147 जयंतीपुर मध्य विद्यालय पिंक मतदान केंद्र बनाया गया था। जहां सभी मतदान कर्मी महिलाएं थी। मतदान के दौरान अलीनगर प्रखंड क्षेत्र में कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं है।
Darbhanga Lok Sabha Election LIVE🔴| मतदान केंद्रों पर वोटरों का क्रम कभी नहीं थमा
जानकारी के अनुसार, मतदान केंद्रों पर वोटरों का क्रम कभी नहीं थमा। समय बीत रहे थे। मतदाता कम नहीं हो रहे थे। जैसे जैसे घड़ी की सुई आगे बढ़ी वैसे वैसे मतदाताओं की लंबी कतार लगती चली गई। दोपहर आते-आते मानो पूरा अलीनगर ही फिर से थम गया हो। सभी मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसर गया। फिर देर शाम कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाता दिखाई दिए। इस दौरान प्रखंड के सभी 99 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न करने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी पूरे मुस्तैदी के साथ जुटे हुए थे।
Darbhanga Lok Sabha Election LIVE🔴| कुछ तकनीकी गड़बड़ी मगर कोई व्यवधान नहीं, मतदान
शुरू के मतदान में तीन मतदान केंद्रों पर बीवी पेट की गड़बड़ी होने के कारण कुछ देर के लिए मतदान बाधित हुआ, जिसे रिजर्व में रखे गए बीबी पेट से पुनः मतदान प्रारंभ कर दिया गया, दिनभर सड़कों पर लोगों की आवाजाही लगभग नगण्य रही। सिर्फ प्रशासनिक पदाधिकारी की गाड़ी इधर से उधर भागते हुए दिखाई दिए। पूर्व वित्त मंत्री सह राजद के कंडावर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपने पैतृक गांव रूपसपुर के मतदान केंद्र संख्या 178 पर अपने पूरे परिवारों के साथ मतदान किया। सभी मतदान केंद्र पर पुरुष मतदाताओं से अधिक मतदान महिला मतदाता ने किया।