घर लौटते वक्त सड़क पर ही थम गई राजू की सांसें, पत्नी की चीख सुन कांप उठा गांव। एक हादसे ने उजाड़ दिया पूरा परिवार! छोटे बच्चों को छोड़ गया राजू। राजू नहीं लौटे… घर की दहलीज़ पर इंतज़ार करती रह गई पत्नी और मां।@केवटी-दरभंगा,देशज टाइम्स।
‘आब हम सबके दिन कोना बिततै हो भगवान्’ –
‘अब हम सबके दिन कोना बिततै हो भगवान्’ – पत्नी की चित्कार ने हर आंख नम कर दी। गांव में मचा कोहराम। बच्चे पापा का इंतजार करते रह गए… सड़क हादसे में छिन गया परिवार का सहारा।@केवटी-दरभंगा,देशज टाइम्स।
एनएच-527B पर दर्दनाक हादसा: बाइक सवार राजू यादव की मौत, गांव में मचा कोहराम
राजू की मौत ने तोड़ दिया मां का हौसला, चित्कार से गांव की गलियां गूंज उठीं। धंधा समेट घर लौट रहा था राजू… लेकिन लौटे तो सिर्फ शव में तब्दील होकर@केवटी-दरभंगा,देशज टाइम्स।
आंधी-बारिश से पहले घर लौट रहा था राजू, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पत्नी और बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़
केवटी (दरभंगा), देशज टाइम्स। स्थानीय थाना क्षेत्र के दरभंगा-जयनगर एनएच 527B पर खिरमा-ननौरा के बीच मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पैगंबरपुर गांव निवासी ठको यादव के पुत्र राजू यादव (27 वर्ष) के रूप में हुई है।
दुकान से लौटते समय हुआ हादसा
राजू यादव अपने शिवधारा स्थित दुकान से रात करीब 8 बजे घर लौट रहे थे, जहां वह कंप्यूटरकृत माप-तौल तराजू बेचने का कार्य करते थे। रास्ते में ननौरा चौक पर वह किसी काम से रुके थे। मौसम में आंधी और बारिश की आशंका को देखते हुए वह घर की ओर बढ़े ही थे कि किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया।
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें दिल्ली मोड़ के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया।
गांव में मचा कोहराम, पत्नी बेसुध
शव के गांव पहुंचते ही माहौल शोकमग्न और करुण क्रंदन से भर गया। मृतक की पत्नी समतुल देवी और माता शीला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थीं और कह रही थीं —
“अब हमर सबके दिन कोना बिततै हो भगवान्…”
राजू यादव पीछे छोड़ गए परिवार
एक पुत्र प्रिंस कुमार और एक पुत्री श्रुति कुमारी के पिता थे राजू यादव। चार भाइयों में सबसे बड़े थे। श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के बाद पूरे गांव में गमगीन माहौल बना रहा।
जांच में जुटी केवटी थाना पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। परिवार वालों की मांग है कि दोषी वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी हो और पीड़ित परिवार को मुआवजा मिले।