
कतरौल में दुर्लभ नज़ारा! गर्भवती घोरपरास ने बांसबारी में दिया बच्चे को जन्म, मां-बेटे की मौत।भटकते-भटकते अकेली पहुंची गर्भवती घोरपरास, ग्रामीणों की मदद भी न बचा सकी जान। गांव में घोरपरास का प्रसव! ग्रामीणों की मदद से जन्मा बच्चा, कुछ ही देर बाद दोनों की मौत। गर्भवती घोरपरास भटकते-भटकते पहुंची बांसबारी, प्रसव के बाद मां-बेटे की दर्दनाक मौत।गांव में पहली बार हुआ ऐसा! बांसबारी में घोरपरास ने दिया बच्चा, कतरौल में भावुक कर देने वाला दृश्य: ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन मां-बेटे ने तोड़ा दम। मौत से पसरा सन्नाटा।@जाले-दरभंगा देशज टाइम्स।
जाले में गर्भवती घोरपरास का बांसबारी में प्रसव, मां-बेटे की मौत
जाले, देशज टाइम्स। दरभंगा जिला के जाले प्रखंड अंतर्गत कतरौल-बसंत पंचायत के कतरौल गांव में गुरुवार की संध्या एक गर्भवती मादा घोरपरास अपने झुंड से बिछड़कर ग्रामीण रासीद सिद्दीकी के बांसबारी में पहुंच गई।
ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना
ग्रामीणों ने देखा कि मादा घोरपरास प्रसव पीड़ा से छटपटा रही थी। इसकी सूचना तुरंत वन विभाग के भरत कुमार और पशु चिकित्सक डॉ. शिवेन्द्र कुमार को दी गई। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पशु चिकित्सा टीम मौके पर पहुंची और प्रसव करवाया।
प्रसव के बाद दर्दनाक घटना
प्रसव के कुछ देर बाद ही मादा घोरपरास की मौत हो गई। मां के दूध के अभाव में नवजात शावक की भी मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में गम और हैरानी का माहौल देखा गया।
प्रशासन की भूमिका
वन विभाग और पशु चिकित्सक की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से पूरी प्रक्रिया पूरी की। घटना की जानकारी संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है।