Satish Jha, बेनीपुर। स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 133 मामलों का निपटारा किया गया। इस दौरान 63 लाख 14 हजार 544 रुपये का समझौता हुआ।
प्रथम बेंच का कार्य निष्पादन
बेंच संख्या एक पर एसीजेएम संगीता रानी एवं पैनल अधिवक्ता मो. हैदर अली ने निम्नलिखित मामलों का निपटारा किया:
- 12 आपराधिक वाद।
- 1 विद्युत विभाग का वाद।
- 3 ग्राम कचहरी के मामले।
- 54 बैंक ऋण संबंधित मामले।
मुख्य निष्पादन आंकड़े
- एसबीआई के 51 मामलों में 40 लाख 43 हजार 470 रुपये का समझौता।
- बैंक ऑफ इंडिया के एक मामले में 53 हजार रुपये का समझौता।
- सेंट्रल बैंक के 2 मामलों में 24 हजार 600 रुपये का समझौता।
- विद्युत विभाग के मामले में 4 हजार रुपये जमा।
द्वितीय बेंच का कार्य निष्पादन
दूसरे बेंच पर एसडीजेएम अनुराग तिवारी एवं पैनल अधिवक्ता रौशन कुमार मिश्र ने इन मामलों का निष्पादन किया:
- 21 आपराधिक वाद।
- 2 विद्युत विभाग के वाद।
- 7 दूरसंचार मामले।
- 33 बैंक ऋण संबंधित मामले।
मुख्य निष्पादन आंकड़े
- ग्रामीण बैंक के 19 मामलों में 16 लाख 96 हजार 650 रुपये का समझौता।
- पीएनबी के 14 मामलों में 4 लाख 78 हजार 100 रुपये का समझौता।
- विद्युत विभाग के मामले में 8 हजार रुपये जमा।
लोक अदालत में सहयोग और सफलता
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं एसीजेएम संगीता रानी ने कहा कि लोक अदालत में लोगों की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही।
- अधिवक्ताओं, अधिकारियों और न्यायालय कर्मियों ने आयोजन को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया।
- लोक अदालत ने सुलह और समझौते के माध्यम से त्वरित न्याय का संदेश दिया।
लोक अदालत की सफलता
राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से विवादों का शांतिपूर्ण समाधान और बकाए राशि की वसूली संभव हुई। यह न्यायिक प्रक्रिया को सरल और जनहितकारी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।