दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव के लोहरसारी चौक पर साढ़े बारह बजे दिन में पांच अपराधियों ने रवि और श्रवण को गोली मार दी। रवि की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं श्रवण का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।
श्रवण की पेट में गोली लगी है। लाश को ग्रामीणों ने घटनास्थल से खबर लिखे जाने तक पुलिस को नहीं सौंपी है। और, सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया है।
घटना की सूचना पर विशनपुर थानाध्यक्ष अकरम खुर्शीद घटना स्थल पहुंचे। वहीं एक घंटे बाद बहादुरपुर थाने की पुलिस पहुंची। इन लोगों के काफी समझाने के बाद भी ग्रामीणों ने सड़क जाम नहीं हटाया।
डीएसपी अमित कुमार सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंचे। सड़क जाम हटाने के लिये काफी मशक्कत कर रहे थे। लेकिन, साढ़े तीन बजे तक जाम नहीं हटा है।
पुलिस ने घटनास्थल से गोली की बारह खोखा बरामद किया है। इसमें देसी कट्टा समेत पिस्टल की गोली समझ में आ रही है।
अपराधियों का गुस्सा इतना था कि रवि के सिर में ही कई गोलिया दाग दी। इससे उसका सिर छत विछत हो गया। उसके मरने के बाद भी चार पांच गोली उसके बदन में दाग दी गई। वहीं रवि के पार्टनर श्रवण को पेट में गोली लगी।
बताया जा रहा है कि यह घटना जमीन के धंधे से जुड़े रहने के कारण हुई है। बताया जाता है कि गरतू यादव एवं सरयुग सिंह के परिवार से पुराना रंजिश चल रहा था।
ग्रामीणों ने बताया कि रवि सिंह ने भी हाल में ही जेल छूटकर आया है। रवि के बड़े भाई सुनील सिंह की हत्या वर्ष 2018 में कर दी गई थी।
इस मामले में दो मई को न्यायालय में सुनवाई होनी थी। चर्चा यह भी है है कि रवि के गवाही को लेकर उसकी हत्या कर दी गई है।
ग्रामीण यह भी बता रहें है कि बड़े भाई के हत्या के बाद रवि ने परीक्षण यादव और उसके एक भाई की हत्या कर दी इस आरोप में वह जेल में बंद था। बताया गया है कि दो माह पूर्व ही वह जेल से छूटकर आया था और रविवार को दिन के साढ़े बारह बजे उसकी हत्या कर दी गई।
ग्रामीण हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर जिद पर अड़े है लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस की गिरफ्त से अपराधी बाहर है। रवि की मां का कहना है कि रंजीत नामक कोई युवक रवि को खोजने आया था, जिसे एक सौ टेलर माटी लेना था।
उन्होंने कहा कि श्रवण भी रवि का पार्टनर है। अपराधियों को नहीं पकड़ने के कारण लोंगों में काफी आक्रोश है। रवि के भाई का कहना था कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो खुद को जिंदा जला लेंगे।