Darbhanga News| Big action By SSP Jagunath Reddy| पुअनि रवि कुमार चौधरी भालपट्टी के नए थानाध्यक्ष बनाए गए हैं। श्री चौधरी को तकनीकी शाखा से भालपट्टी (Ravi Kumar Chaudhary becomes the new police station chief of Bhalpatti in Darbhanga) थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने इस संबंध में आदेश दे दिए हैं। इससे पहले थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया था। जानिए क्यों हुआ किया था एसएसपी श्री रेड्डी ने थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार को निलंबित।
Darbhanga News| भालपट्टी थानाध्यक्ष Guddu Kumar को SSP Jagunath Reddy ने कर दिया था सस्पेंड
भालपट्टी थानाध्यक्ष Guddu Kumar को सस्पेंड कर दिया गया था| बड़ा एक्शन एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने लिया था। जहां, निर्दोष व्यक्ति के साथ बुरी तरह मारपीट करने के मामले में भालपट्टी थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं, उन्हें पुलिस लाइन में योगदान (Darbhanga’s Bhalpatti police station chief Guddu Kumar suspended) करने का निर्देश दिया गया।
Darbhanga News| रविंद्र कुमार साह की बुरी तरह पिटाई में
जानकारी के अनुसार, 22, 23 जून 2024 की देर रात्री एनएच 27 से सटे गांव माली टोल के पास रविंद्र कुमार साह की बुरी तरह पिटाई किसी जिससे शरीर में कमर के नीचे जख्म हो गया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने पुलिस इंस्पेक्टर उमाशंकर राय को जांच की जिम्मेवारी दी थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार को शुक्रवार को निलंबित कर दिया। वहीं, अब अनि रवि कुमार चौधरी को भालपट्टी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।