कुशेश्वरस्थान देशज टाइम्स ब्रेकिंग न्यूज। कुशेश्वरस्थान और बिरौल थाना के सीमावर्ती क्षेत्र में अपराधियों ने एक बाइक सवार को पिस्टल के भय दिखा कर लूट रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रही बाइक की रोशनी से ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी।
बताया जाता है कि लोगों को आते देख अपराधी भागने लगे। जल्दबाजी में एक अपराधी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। कुशेश्वरस्थान और बिरौल थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका होने के कारण लोगों ने उसे पकड़ कर दोनों थाना पुलिस को घटना की सूचना दे दी।
जानकारी के अनुसार घटना क्षेत्र औराही और कलना के मध्य में होना बताया जा रहा है। अपराधियों ने कुशेश्वरस्थान के ग्यासपुर के एक बाइक सवार के साथ इस घटना को अंजाम देने की बात बताई जा रही है। फिलहाल दोनों थाना की पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
फिर से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ घंटे पहले कुशेश्वरस्थान और बिरौल थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में रोड रॉबरी की घटना में अब तक जो बातें सामने आई है। उसमें यह घटना कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र से संबंधित है। ग्रामीणों की ओर से पकड़े गए एक अपराधी को कुशेश्वरस्थान की पुलिस सुरक्षित अपने साथ थाना ले गई। ग्रामीणों की ओर से पूछताछ करने पर पकड़े गए एक अपराधी ने अपना नाम संजीत कुमार झा जो कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के हरिनगर का होना बताया है।
इधर कुशेश्वरस्थान के लक्षमीनिया निवासी हेमंत कुमार पासवान ने पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि ये बिरौल थाना क्षेत्र के पटनिया गांव स्थित अपने ननिहाल से घर जा रहा था। इसी दौरान कलना-औराही के बीच पुल के पास अचानक मेरे बाइक के सामने आ कर पिस्टल सटा दिया तथा बाइक छीन लिया। विपरीत दिशा से आ रहे दो बाइक के रोशनी पर घटना को अंजाम दे रहे अपराधियों को देख लिया। दो बाइक सवार एवं ग्रामीणों के सहयोग से एक अपराधी को पकड़ने में सफल रहे। कुशेश्वरस्थान पुलिस के मुताबिक घटना की तहकीकात की जा रही है।