पटना,देशज टाइम्स। अब जमींन पर उतरकर करेंगे Minister Sanjay Saraogi जमीनी समस्या की बात, शुरूआत Darbhanga से@16मई। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी अब जमीनी स्तर की समस्याओं को समझने और जनसेवाओं की स्थिति की समीक्षा के लिए जिलों का दौरा करेंगे। इस क्रम की शुरुआत 16 मई को दरभंगा से होगी। इसके बाद 19 मई को मुंगेर और 22 मई को समस्तीपुर में बैठकें आयोजित होंगी।
जिला स्तर पर योजनाओं की समीक्षा
मंत्री संजय सरावगी ने बताया कि जिलों में जाकर दाखिल-खारिज (Mutation), भूमि सर्वेक्षण, बासगीत पर्चा वितरण, परिमार्जन प्लस और अभियान बसेरा-2 जैसी योजनाओं की गहन समीक्षा की जाएगी। इन बैठकों में जिलाधिकारी (DM), ADM (राजस्व), DCLR और अंचलाधिकारी (COs) शामिल होंगे।
हमारा लक्ष्य है कि विभागीय सेवाएं आमजन तक सुलभ
हमारा लक्ष्य है कि विभागीय सेवाएं आमजन तक सुलभ और पारदर्शी हों। जहां कहीं भी दाखिल-खारिज या कल्याणकारी योजनाओं में बाधा आए, उसे हम दूर करेंगे। विभाग पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है।
लोगों को योजनाओं का पूरा लाभ दिलाना उद्देश्य
मंत्री ने कहा कि:
“जहां भी दाखिल-खारिज, बसेरा-2 या अन्य योजनाओं में लोगों को परेशानी हो रही है, वहां तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। विभाग समस्याओं के स्थायी समाधान को लेकर प्रतिबद्ध है।”
कब और कहां होंगी बैठकें?
दरभंगा – 16 मई, मुंगेर – 19 मई, समस्तीपुर – 22 मई। इन बैठकों की अध्यक्षता स्वयं मंत्री संजय सरावगी करेंगे। विभागीय सचिव जय सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
उद्देश्य: सेवा की सुगमता और योजनाओं की ज़मीनी क्रियान्वयन की समीक्षा
इन बैठकों का उद्देश्य है कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की योजनाओं और सेवाओं की जनता तक सीधी पहुँच सुनिश्चित की जाए और कार्यान्वयन में आ रही दिक्कतों को मौके पर ही सुलझाया जाए।