Darbhanga News| Darbhanga Local | Revenue Camp| जमीन यहीं रह जाएगीं,विवाद जीवनपर्यंत रह जाएगा…| जाले के सहसपुर पंचायत के घोघराहा स्थित पंचायत भवन में बुधवार को राजस्व शिविर में लोगों की सुविधाओं की पूरी फेहरिस्त दिखी। जहां, सीओ वत्सांक की ओर से राजस्व शिविर लगाया गया था। इसमें (Revenue camp organized in Jale of Darbhanga) दाखिल-खारिज, लगान रसीद, आधार सीडिंग सहित विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया गया।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
Darbhanga News| डीएमसीएच के डॉ. अंकित कुमार की ओर से आवेदन
जानकारी के अनुसार, सौ से अधिक लोगों का आधार-सिडिंग व लगान रसीद और दाखिल-खारिज ऑन द स्पॉट निबटाए गए। इसमें कुछ फरियादियों ने जमीन विवाद भी सीओ के समक्ष रखा। सीओ ने उपस्थित सभी लोगों से जमीनी विवाद का मामला मिलजुलकर आपसी मेल मिलाप से सुलझा लेने को कहा। बताया कि जमीन यहीं रह जाएगीं लेकिन, विवाद जीवनपर्यंत रह जाएगा। इसलिए, सभी लोग थोड़ा ऊपर नीचे कर जमीनी मामला को यहीं रफा-दफा कर लें। मौके पर राजस्व कर्मचारी व मुखिया रामयाद महतो मौजूद थे।