दरभंगा एयरपोर्ट जुड़ेगा धार्मिक टूरिज्म से, हर दिन उड़ेंगी 22 फ्लाइट! दरभंगा को मिलेगा नाइट लैंडिंग सुविधा! 24 एकड़ में काम तेज। मनरेगा व अमृत सरोवर योजना की हाई लेवल जांच,हर घर नल-जल योजना में लापरवाही पर नपेंगे पीएचईडी के अफसर।आयुष्मान कार्ड बनवाने का महाअभियान शुरू! दरभंगा में बनेंगे 38 लाख कार्ड, अभी बने सिर्फ 40% …यही है दरभंगा की नई दिशा।@दरभंगा,देशज टाइम्स।
दरभंगा दिशा समिति की बैठक में एयरपोर्ट, योजनाएं और विकास कार्यों की समीक्षा, नई पहल, नई दिशा
दरभंगा, देशज टाइम्स – समाहरणालय स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में आज दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर की अध्यक्षता में दिशा (जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सांसद, विधायक, मंत्रीगण एवं अधिकारियों ने भाग लिया और विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
विकास योजनाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता पर जोर
सांसद श्री गोपाल ठाकुर ने कहा कि दिशा बैठक का मुख्य उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर लागू करना है। उन्होंने गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ योजनाओं को पूर्ण करने की बात कही।
दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की समीक्षा
एयरपोर्ट डायरेक्टर द्वारा जानकारी दी गई। इसमें, महिला शौचालय व डॉ. की नियुक्ति हो चुकी है। सीसीटीवी कैमरा दिल्ली मोड़ तक लगाए जाएंगे। 24 एकड़ में नाइट लैंडिंग की तैयारी चल रही है। अब तक 215 टन लीची भेजी जा चुकी है। मखाना को भी वायुयान से भेजने की योजना। प्रतिदिन 16 उड़ानें संचालित, बढ़ाकर 22 उड़ानों का लक्ष्य।
सांसद ने निर्देश दिया: दरभंगा एयरपोर्ट को धार्मिक पर्यटन से जोड़ने के लिए स्थल सूची तैयार की जाए। सिविल सर्जन को एम्बुलेंस शीघ्र उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया।
शहरी योजनाओं पर हुई समीक्षा
नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 773 लाभार्थियों को प्रथम किस्त मिल चुकी है। कचरा निस्तारण हेतु जमीन चिन्हित कर एप्रोच पथ बना दिया गया है। 56 सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं। सभी प्रमुख चौक-चौराहों का सौंदर्यकरण कार्य पूरा किया गया है।
निर्देश दिए गए: सरकारी जमीन का सीमांकन कर सूची तैयार करें। भीड़भाड़ वाले इलाकों में योजना का फ्लेक्स और कैंप के ज़रिए प्रचार करें।
आयुष्मान भारत योजना को लेकर सख्त निर्देश
जिले में अब तक 40% आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं (लक्ष्य: 38 लाख)। जिले के 30 निजी अस्पताल सूचीबद्ध हैं। सांसद ने सभी जनप्रतिनिधियों को अस्पतालों की सूची उपलब्ध कराने का आदेश दिया। बिरौल, बेनीपुर, घनश्यामपुर और कुशेश्वरस्थान में कार्डधारियों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए निर्देश।
मनरेगा और अमृत सरोवर की जांच होगी
सांसद ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मनरेगा में अनियमितताओं की समग्र जांच की जाएगी। अमृत सरोवर योजनाओं पर कार्रवाई की जाएगी। सभी निर्माण कार्यों की उच्च स्तरीय जांच होगी, दोषियों पर कठोर कार्रवाई तय है।
जल जीवन मिशन और पीएम आवास ग्रामीण योजना पर चर्चा
पीएचईडी अभियंता कार्यों पर मंत्री हरि सहनी ने असंतोष जताया। हर घर नल जल योजना में लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पीएम आवास शहरी की डीपीआर फाइलें स्वीकृति के लिए भेजी गई हैं।
बैठक की अन्य प्रमुख बातें
दोनार से अल्लपट्टी नाला निर्माण में खामी की जांच होगी। दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए शिविर लगाने के निर्देश। डिजिटल भारत, लोहिया स्वच्छता अभियान, पीएमएवाई-जी आदि पर चर्चा। बैठक की शुरुआत में अहमदाबाद विमान दुर्घटना में दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि व अधिकारी
मंत्री हरि सहनी, विधायक विनय कुमार चौधरी, रामचंद्र प्रसाद, मुरारी मोहन झा, जिलाधिकारी कौशल कुमार, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता राकेश रंजन व अन्य विभागीय पदाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष व नामित सदस्य उपस्थित रहे।