केवटी, दरभंगा, देशज टाइम्स। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीएलओ, सुपरवाइजर एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य बिंदु संक्षेप में: समयबद्ध कार्य, प्रशासन सख्त
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को लेकर डीएम कौशल कुमार ने की समीक्षा बैठक। 5 दिनों के भीतर कार्य पूर्ण करने का सख्त निर्देश। लापरवाह बीएलओ को चेतावनी, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मान। मतदाता सूची सुधार के लिए फील्ड में काम का निरीक्षण आवश्यक। समयबद्ध कार्य को लेकर प्रशासन पूरी तरह सख्त
बीएलओ व सुपरवाइजर को स्पष्ट निर्देश: काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
डीएम कौशल कुमार ने सख्त लहजे में कहा कि
“आगामी 5 दिनों के भीतर सभी निर्धारित कार्य हर हाल में पूर्ण कर लिए जाएं, अन्यथा संबंधित कर्मियों पर प्रशासनिक कार्रवाई तय है।”
बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर मतदाता सूची सुधार से संबंधित प्रपत्रों का संग्रह एवं तत्काल अपलोडिंग करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने स्पष्ट किया कि जब दस्तावेज और फोटो की अनिवार्यता नहीं है, तो कार्य में विलंब का कोई औचित्य नहीं है।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मान, लापरवाह कर्मियों को फटकार
समीक्षा बैठक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं, शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों को कड़ी फटकार दी गई। मतदान केंद्र संख्या 163 के बीएलओ राधा भूषण यादव की धीमी प्रगति पर गंभीर नाराजगी जताते हुए 2 दिन के भीतर सुधार न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
फील्ड निरीक्षण के निर्देश, समयबद्ध लक्ष्य की पुनः पुष्टि
डीएम ने सभी एचआरओ को निर्देशित किया कि वे फील्ड में जाकर एक-एक बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण करें। प्रपत्र संग्रहण को प्राथमिकता देते हुए, अन्य दस्तावेजों की प्रक्रिया बाद में करने की बात कही। उन्होंने सभी बीएलओ से अपील की कि वे समय की महत्ता को समझें और पूरी सक्रियता से कार्य करें, ताकि कार्यक्रम का लक्ष्य तय समय में पूर्ण हो सके।
बैठक में शामिल अधिकारी और सम्मानित बीएलओ की सूची
बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी संजीत कुमार, बीडीओ सुश्री रुखसार, सीओ भास्कर कुमार मंडल, सीडीपीओ प्रीति कुमारी, बीपीआरओ जयप्रकाश मंडल, सहकारिता पदाधिकारी रवि रौशन, कल्याण पदाधिकारी करीमा फिरदौस, मास्टर प्रशांत कुमार झा, प्रशस्तिपत्र प्राप्त बीएलओ: मतदान केंद्र संख्या 221 – अनिल कुमार पासवान, मतदान केंद्र संख्या 257 – खुर्शीद आलम, मतदान केंद्र संख्या 222 – अरशद परवेज, मतदान केंद्र संख्या 234 – इजहार अहमद शामिल थे।