बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। अनुमंडल पदाधिकारी शंभुनाथ झा ने जन वितरण प्रणाली के खाद्यान्न वितरण में व्यापक अनियमितता बरते जाने के आरोप में शिवराम पंचायत के डीलर महाजन साहु की अनुज्ञप्ति रद करते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी श्री झा ने बताया कि जांच के दौरान जन वितरण विक्रेता महाजन साहु के पोस मशीन और स्टॉक के मिलान किए जाने पर व्यापक अनियमितता प्रकाश में आई।
उक्त आलोक में उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई लेकिन स्पष्टीकरण का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने के कारण उनका अनुज्ञप्ति संख्या 7/16 को रद्द करते हुए उनके विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।
साथ ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि गबन हुए खाद्यान्न के समतुल्य राशि का ब्याज सहित वसूली के लिए नीलाम पत्र वाद अलग से दायर करना सुनिश्चित करें।