केवटी, देशज टाइम्स। नहाय खाय के साथ ही लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ का अनुष्ठान केवटी प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को उत्सवी एवं भक्तिपूर्ण माहौल में शुरू हुआ।
व्रती पास के पोखरों व तालाबों और नदियों में स्नान की और बाद में पवित्रता के साथ चावल,चने की दाल, लौकी की सब्जी व पकौड़ी सेंधा नमक में बनाकर ग्रहण की।
व्रति अगले दिन उपवास रहकर शाम में विधि विधान से खरना का प्रसाद बनायेगी हैं। दूध, गुड़ और अरवा चावल का खीर, रोटी व फल भगवान सूर्य को समर्पित करेगी। छठ गीतों से भी माहौल भक्तिमय हो गया है।