
परीक्षा देकर लौट रही छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत – दरभंगा में बवाल। 20 वर्षीय छात्रा की ट्रक से कुचलकर मौत! सड़क पर खून ही खून, ग्रामीणों का गुस्सा फूटा। बेनीपुर में बड़ा सड़क हादसा!@सतीश चंद्र झा, बेनीपुर-दरभंगा, देशज टाइम्स।
परीक्षा देकर लौट रही थी छात्रा, गई जान
परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की मौके पर जान गई। रविता कुमारी की मौत से गांव में मातम, ट्रक चालक फरार – लोगों ने किया सड़क जाम। सड़क पर बिखरे परखचे… ट्रक की टक्कर से छात्रा की मौत, ग्रामीणों ने रोका वाहन। बेनीपुर में हादसे के बाद हंगामा! ग्रामीणों ने पकड़ा ट्रक का उपचालक, पुलिस को सौंपा@सतीश चंद्र झा, बेनीपुर-दरभंगा, देशज टाइम्स।
बेनीपुर में सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में छात्रा की मौत, आक्रोशित लोगों का जाम
बेनीपुर (दरभंगा), देशज टाइम्स। बेनीपुर-बिरौल मुख्य पथ पर जयंतीपुर कचहरी के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। बहेड़ा डिग्री महाविद्यालय (Baheda Degree College) से परीक्षा देकर लौट रही 20 वर्षीय छात्रा रविता कुमारी की मौत तेज रफ्तार ट्रक (Truck Accident) से कुचलकर हो गई।
हादसा कैसे हुआ
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतका जमालपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी सतो राय की पुत्री थी। वह अपने भाई भगवान कुमार के साथ बीए पार्ट-2 की परीक्षा देकर मोटरसाइकिल से लौट रही थी।
इसी दौरान बिरौल की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक (संख्या JH12 K 8969) सामने दिखते ही बाइक चालक भगवान कुमार घबराकर गिर पड़ा।
रविता कुमारी सड़क के दाहिनी ओर गिर गई। जबकि भगवान कुमार बाइक सहित बायीं ओर लुढ़क गए, जिससे उन्हें हल्की चोटें आईं। ट्रक ने सड़क पर गिरी रविता को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
लोगों का आक्रोश और सड़क जाम
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को मलिया चौक पर घेर लिया। चालक मौके से फरार हो गया। उपचालक बबलू यादव, जो झारखंड डोमचांच निवासी है, को भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।
थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने लोगों को समझा-बुझाकर
घटना की जानकारी मिलते ही बहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है