दरभंगा | घनश्यामपुर प्रखंड के कुमरोल गांव में छठ पूजा के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। कमला नदी के छठ घाट से डाली लेकर लौट रहे 60 वर्षीय मखन यादव को एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
कमला नदी तटबंध पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मखन यादव कमला बलान नदी के पश्चिमी तटबंध स्थित घाट से डाली लेकर लौट रहे थे, तभी ठेंगहा की ओर से आ रहे बाइक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही मखन यादव तटबंध पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। हादसे के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
पीछे आ रहे अन्य व्रती और ग्रामीणों ने घायल मखन यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घनश्यामपुर पहुंचाया, जहां डॉ. साइमा अम्बरीन ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
छठ पूजा की उमंग के बीच हुई इस घटना से गांव में मातम का माहौल बन गया है।
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
घटना की सूचना मिलते ही घनश्यामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया।
पुलिस फरार बाइक सवार की तलाश में जुट गई है।








