

मुख्य बातें: जाले प्रखंड के जोगियारा स्थित राजकीय उच्च पथ 97 पर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के खिलाफ सड़क जाम कर प्रदर्शन करते लोग।
अरूण कुमार पाठक, जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के खिलाफ आज जाले प्रखंड अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से जोगियारा स्थित (Road jam, demonstration against the murder of Karni Sena’s national president) महाराणा प्रताप चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने उनके सम्मान में उनके आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए महासभा के मिथिलांचल प्रभारी श्याम कुमार सिंह ने घटना की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि उनकी हत्या क्षत्रिय समाज व्यर्थ नहीं होने देगी।
सरकार घटना की जांच एनआईए और सीबीआई से कराते हुए इस घटना में शामिल गैंगस्टर का सफाया करें और अपराधियो को एनकाउंटर सुनिश्चित करें। इस घटना से हम सब स्तब्ध हैं यह समाज की बड़ी क्षति है।
श्रृद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जोगियरा पंचायत के मुखिया उमा शंकर सिंह तथा संचालन गोविन्द सिंह ने किया। सभा में उपस्थित अन्य लोगो के अलावा पूर्व मुखिया मनोज सिंह, भोला सिंह, लक्ष्मण सिंह, रविंद्र सिंह, गौरी शंकर सिंह, विश्वंभर सिंह, राम कुमार सिंह,
रमन सिंह, रूपेश सिंह रेशम, रमन सिंह, संजय कुमार सिंह, पप्पू सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, परमेश्वर बैठा, मिथिलेश झा, झमेली दास, संभू दास सत्येंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।








