Darbhanga News| NH 57 पर हथियार के बल पर लूट! दरभंगा के सदर थाना क्षेत्र के बलहा पंचायत के भूसकोल गांव निवासी दयानंद मिश्रा के पुत्र उमाधर मिश्रा ने सदर थाना में आवेदन देकर मोबाइल एवं पैसा छीनने की (Robbery at gunpoint on NH 57 of Darbhanga!) शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार, आवेदन में दर्शाया गया है कि पेट्रोल पंप की ड्यूटी खत्म होने के बाद घर जाने के क्रम में NH 57 के पास कुछ अपराधियों ने बंदूक दिखाकर मोबाइल, कैश और गला में पहने हुए चेन को लेकर भाग निकले।
लुटेरा सकरी की ओर भाग निकला। बसैला मोड़ के पास गश्ती गाड़ी को भी लूट होने की सूचना दी। मैं खुद कई किलोमीटर तक पीछा करने के बाद लुटेरा भाग निकले। वहीं आवेदक उमाधर बताया कि यह घटना ज्यादातर दिल्ली मोड़ से लेकर बिजुली मोड तक होता है। यह घटना सुबह 10 बजकर 23 मिनट में घटी है। वहीं थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि आवेदन ले लिया गया है। अनुसंधान करते हुए अग्रिम कार्रवाई को लेकर कार्य किया जा रहा है।