back to top
28 जून, 2024
spot_img

Darbhanga News|Jaley News| दिल्ली के अधिवक्ता, पिताजी को हाे गया देहांत, घर में भीषण चोरी, आम, केला सब ले गए

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News|Jaley News| दिल्ली के अधिवक्ता, पिताजी को हाे गया देहांत, घर में भीषण चोरी, आम, केला सब ले गए| जहां, दरभंगा जिले में बंद घर अपराधियों के निशाने पर हैं। जहां, जाले में भी भीषण चोरी हुई है। वैसे भी पूरे दरभंगा में बंद घरों को अपराधी निशाना बना रहे हैं। जहां, सदर इलाके में जवान के घर, बेनीपुर के बहेड़ा में बीती रात भीषण चोरी के बीच जाले के मुरैठा गांव में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम देकर (Gruesome theft at lawyer’s house in Darbhanga) अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है।

Darbhanga News|Jaley News|दिल्ली में वकालत कर रहे संतोष कुमार झा के बंद घर को

जानकारी के अनुसार, यहां मुरैठा निवासी और दिल्ली में वकालत कर रहे संतोष कुमार झा के बंद घर को पंचायत के ही भिरोहा मुसहरी टोल निवासी संजरी मांझी ने निशाना बनाते हुए घर में रखे सभी सामग्री सहित परिसर में लगे आम, लीची एवं केला की फसल को जबरन काट कर ले गया। पड़ोसियों की ओर से विरोध करने पर उक्त अपराधियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।

Darbhanga News| Jaley News| थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल कर रहे पूरे मामले की तहकीकात, एफआईआर

जानकारी के अनुसार, इससे आहत अधिवक्ता श्री झा ने थाना में संजरी मांझी सहित उसके दो अन्य साथियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि इनके पिताजी के देहांत हो जाने के बाद बीते दो-तीन जून को दिल्ली से अपने घर मुरैठा आया, तो देखा कि घर के सभी सामान बिखड़े पड़े हैं। परिसर में लगे आम, लीची के पेड़ से फल गायब हैं. वही केला की फसल भी गायब मिले। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु करते हुए तहकीकात तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| दरभंगा में Cyber Criminal का Cyber Fraud, इनाम की लालच, 7 फोन नबंर से फंसाया, वीडियो दिखाई, 2 लाख की बड़ी साइबर फ्रॉड
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें