बेनीपुर के बहेड़ा थाना क्षेत्र के धरौड़ा -दरभंगा पथ में माधोपुर के नजदीक ईट भट्ठा के पास दिनदहाड़े अग्नि अस्त्र के बल पर शिवाजी नगर दरभंगा निवासी चाय पत्ती व्यपारी से अपराधियों ने लाखों रुपए लूट कर फरार हो गया।@सतीश झा, बेनीपुर-दरभंगा,देशज टाइम्स।
आधा दर्जन अपराधियों ने व्यापारी का गाड़ी रोका
पीड़ित व्यपारी दया शंकर सेठ ने कहा कि वह बेनीपुर आशापुर बहेडा से व्यापारियों से साप्ताहीक वसूली कर घर लौट रहा था। इसी दौरान माधोपुर के निकट दो मोटरसाइकिल पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने व्यापारी का गाड़ी रोककर उनके साथ जमकर मारपीट कर गाड़ी का शीशा तोड़ कर रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया।
हवाई फायरिंग भी की, रॉड से गाड़ी का शीशा तोड़ा
इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी किया। गाड़ी के चालक विपिन कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी खोलने में विलंब होते ही अपराधी ने राॅड से गाड़ी का शीशा तोड़कर रुपये से भरा बैग लेकर फायरिंग के बाद पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गया।
1 किलो मीट भी अपराधी अपने साथ लेकर फरार
इस दौरान कारोबारी ने कई लगभग 5 लाख रुपए दो मोबाइल एवं घर के लिए खरीदा गया 1 किलो मीट भी अपराधी अपने साथ लेकर पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गया। व्यापारी ने बताया कि बहेड़ा बेनीपुर आशापुर के लगभग 10 व्यापारियों से वसूली की पांच लाख रुपये लूट लिया।
दिल्ली नंबर की स्कॉर्पियो से वारदात को दिया अंजाम
उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर सामने में पूर्व से ही एक स्कॉर्पियो मार्ग अवरुद्ध कर लगा हुआ था। इसी दौरान बगल से उसे ही एक दिल्ली नंबर की स्कॉर्पियो चालू अवस्था में मार्ग अवरुद्ध खड़ा था । इसी बीच तीन मोटरसाइकिल पर 6 अपराधी बगल से आया और घटना का अंजाम दिया। अंजाम के बाद स्कॉर्पियो पहले आगे निकला उसके बाद पिस्तौल लहराते हुए तीनों बाइक चला गया।
कोई मदद को नहीं रूका, मदद मांगते रहे कारोबारी
इसी दौरान चलती राहगीरों से भी मदद से गुहार लगाया लेकिन कोई आगे नहीं आया। उसके बाद उन्होंने निकट के अपने व्यापारियों के पास पहुंच इसकी सूचना दी जहां से बहेड़ा थाना को सूचना मिली सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, सोनकी थानाध्यक्ष बसंत कुमार, एसडीपीओ आशुतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात मे जुट गई।
ग्रामीण एसपी श्री आलोक तत्काल घटनास्थल पर
इधर जिला मुख्यालय में सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी श्री आलोक तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित व्यापारियों से पूछताछ की इस दौरान पूछने पर एसपी आलोक ने कहा कि यह घटना पुलिस के लिए चुनौती है।
एसडीओपी के नेतृत्व में जांच टीम जुटी
इसका वैज्ञानिक तरीकों से अनुसंधान किया जाएगा। एसडीओपी के नेतृत्व में जांच टीम गठन किया जाएगा। अभी बेनीपुर से लेकर दरभंगा तक सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।